जमशेदपुर. सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आर्चरी प्रतियोगिता के इंडियन राउंड में स्पर्धाएं हुई. इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्लब के चुने हुए तीरंदाज शामिल हुए. प्रतियोगिता का सफल आयोजन द्रोणाचार्य अवॉर्डी और पद्मश्री पूर्णिमा महतो के नेतृत्व में हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन ट्रैफिक डीएसपी नीरज ने किया. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सांसद विद्युत वरण महतो भी उपस्थित रहे. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. महिला वर्ग में निर्मला महतो चैंपियन बनी. काजल महतो उपविजेता व आलोमनी महतो को तीसरा स्थान मिला. पुरुष वर्ग में सागेन सोरेन ने खिताब पर कब्जा जमाया. शगुन सोरेन को रजत व आकाश महतो को तीसरा स्थान मिला. विजेताओं को ट्रॉफी व कैश पुरस्कार भी दिया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कुलवंत सिंह बंटी ने किया. पूरी प्रतियोगिता में दीपू सिंह सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा नेता नागेंद्र पांडे, मनोज कुमार सिंह, अभय कुमार चौबे, प्रभाकर के साथ बड़ी संख्या में खेल संचालन से जुड़े लोग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

