पीपरा : थाना क्षेत्र के सीतलपट्टी गांव समीप हुई 26 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप मामले के आरोपी अभियुक्त संजय साह, सुनील साह व मदन साह को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पुष्टि थानाध्यक्ष राज कुमार ने की है. यहां बता दे कि 23 अगस्त की देर रात अपनी बच्ची का इलाज कराकर कल्याणपुर थाना के ध्रुव पकड़ी गांव निवासी संगीता देवी चकिया से अपने घर लौट रही थी,
इसी क्रम में सभी नामजदों ने शीतल पट्टी गांव समीप चौवर के सुनसान जगह पर रात्रि का लाभ उठाते हुए मारपीट का भय दिखाकर जबरन गैंग रेप किया था व उक्त महिला को बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गये थे. पीड़िता पीपरा थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी, वही थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का इलाज मोतिहारी अस्पताल में हो रहा है, अब स्थिति सामान्य है.