21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहां में 2800 लीटर विदेशी शराब बरामद

मझौली चौक के पास पुलिस ने पकड़ी खेप बरामद शराब की जांच करते पुलिस कर्मी. बोचहां : थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर मझौली चौक के पास मंगलवार की देर रात पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. 314 पेटियों में भरी 28 सौ लीटर विदेशी शराब के साथ पुलिस ने तीन कारोबारियों को गिरफ्तार […]

मझौली चौक के पास पुलिस ने पकड़ी खेप

बरामद शराब की जांच करते पुलिस कर्मी.
बोचहां : थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर मझौली चौक के पास मंगलवार की देर रात पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. 314 पेटियों में भरी 28 सौ लीटर विदेशी शराब के साथ पुलिस ने तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. सूचना पर थाना पहुंचे एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने शराब की जांच की. मामले में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अधिकारियों ने पकड़े गये कारोबारियों से पूछताछ की. उनसे मिले सुराग के आधार पर पुलिस बड़े शराब माफियाओं को दबोचने की तैयारी में जुटी है.
बताया जाता है कि मझौली चौक के पास मंगलवार रात एक बजे कंटेनर से उतारकर शराब की कार्टन सूमो में रखी जा रही थी. सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही कंटेनर व सूमो के चालक व खलासी भाग निकले. लेकिन, सैप जवानों की सहायता से पुलिस ने तीन कारोबारियों को दबोच लिया. उनकी पहचान मोतीपुर
बोचहां में 2800 लीटर
थाना क्षेत्र के नरियार निवासी रामेश्वर भगत के पुत्र विनय भगत, औराई थाना क्षेत्र के दारूपट्टी निवासी महावीर सहनी के पुत्र अर्जुन सहनी व कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी अब्दुल हक के पुत्र मो अली के रूप में की गयी.
दस लोगों पर प्राथमिकी
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीन कारोबारियों समेत हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई निवासी सुधीर मंडल, सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी हरिशंकर राय, मोतीपुर थाना क्षेत्र के भोला राय, कंटेनर व सूमो के मालिक, चालक व खलासी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके से फरार कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में सैप के जवान राजकुमार राय, प्रकाश सिंह व विजय कुमार शामिल थे.
एसएसपी ने की मामले की जांच
शराब की बड़ी खेप मिलने पर एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, डीएसपी एम अहमद, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित व उत्पाद इंस्पेक्टर रामेश्वर टूटू आदि ने बोचहां थाना पहुंचकर शराब की जांच की. गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें