मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी के चिकित्सक विजय कुमार से अपराधियों ने 15 लाख की रंगदारी मांगी है. उनके पास रंगदारी के लिए पहले फोन आया, उसके बाद मैसेज भेज धमकी दी गयी. घटना को लेकर चिकित्सक ने नगर थाना में आवेदन दिया है. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि चिकित्सक के पास जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी के लिए फोन व मैसेज किया गया है,
उस मोबाइल नंबर से चिकित्सक के मोबाइल नंबर पर घटना के एक दिन पहले तीन-चार बार लंबी बातचीत हुई है. चिकित्सक ने इस बात को प्राथमिकी में छुपा लिया है, लेकिन जब कॉल डिटेल निकाला गया तो बातचीत का प्रमाण मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तहतक पहुंच चुकी है. घटना का खुलासा चौकाने वाला होगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चिकित्सक को संदिग्ध नंबर से फोन आया. उनको बेलबनवा जाकर एक व्यक्ति से मिलने को कहा गया.
वे बेलबनवा जाकर उस व्यक्ति से नहीं मिले. फिर उसी नंबर से उनके पास फोन आया. कहा गया कि बताये गये व्यक्ति से नहीं मिले तो 15 लाख की रंगदारी देनी होगी. वहीं मैसेज भेज उनके परिवार की पूरे सदस्यों की डिटेल भेज अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. पुलिस का कहना है कि चिकित्सक ने प्राथमिकी में बहुत सी बात को छुपाया है, जिसका खुलासा पुलिस जांच में होगा. यहां बताते चले कि चिकित्सक विजय नालंदा के रहने वाले है.