14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़वा की ”निर्भया”की चीख दिल्ली तक पहुंची

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पहुंचीं मोतिहारी, की जांच मेडिकल रिपोर्ट को किया चैलेंज, कहा, पीड़िता के दर्द का हुआ है सौदा अस्पताल में मेडिकल टीम गठित कर दोबारा की गयी मेडिकल जांच कहा, गृह मंत्रालय को सौंपी जायेगी रिपोर्ट, बख्शे नहीं जायेंगे अधिकारी मोतिहारी : रामगढवा के ‘निर्भया’ की चीख दिल्ली तक पहुंच गयी. […]

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पहुंचीं मोतिहारी, की जांच

मेडिकल रिपोर्ट को किया चैलेंज, कहा, पीड़िता के दर्द का हुआ है सौदा
अस्पताल में मेडिकल टीम गठित कर दोबारा की गयी मेडिकल जांच
कहा, गृह मंत्रालय को सौंपी जायेगी रिपोर्ट, बख्शे नहीं जायेंगे अधिकारी
मोतिहारी : रामगढवा के ‘निर्भया’ की चीख दिल्ली तक पहुंच गयी. दिल्ली से राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू मामले की जांच करने शनिवार को मोतिहारी पहुंची. उन्होंने सदर अस्पताल पहुंच कर निर्भया से बात की. कहा, तुम गलत नहीं हो,डरो मत,अपनी बड़ी दीदी समझ कर बताओं की तुम्हारे साथ क्या-क्या हुआ.उसने साहस कर जब घटना को विस्तार से बताना शुरू किया तो साहू की आंखे भर आयी.
उन्होंने फौरन सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक व नर्स को मेडिकल रिपोर्ट के साथ तलब किया. कहा जिला व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारी भी निर्भया के दर्द का सौदा कर चुके हैं. उन्होंने सिविल सर्जन से पूछा,15 जून की रेप पीडि़ता की एक सप्ताह बाद मेडिकल जांच करायी जाये तो क्या रिपोर्ट सही आ सकता है. सिविल सर्जन कुछ बोलते, इससे पहले सुषमा ने फिर से मेडिकल टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया.
फौरन मेडिकल टीम गठित हुई, उसके बाद सुषमा की मौजूदगी में पीड़िता की मेडिकल जांच की गयी. उन्होंने बताया, पीड़िता के पर्सनल पार्ट के पास तीन टांका लगा है. इससे साबित हो रहा है कि उसके साथ रेप हुआ है. मीडिया के सवालों के जबाव में कहा कि यहां का प्रशासन काफी संवेदनहीन है. घटना की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपा जायेगा, जिन लोगों ने मामले की लीपापोती का प्रयास किया है, उनको किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा, चाहे वह कितने भी बड़े अधिकारी क्यूं ने हो. श्रीमती साहू सर्किट हाउस पहुंच एसपी जितेंद्र राणा व रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार से अबतक की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली. एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने व स्पीडी ट्रायल चलवाने का निर्देश दिया.
सीआइडी के एपसी ने दर्ज किया बयान: सीआइडी कमजोर वर्ग के एस पी अनुसुईया रण सिंह ने रामगढ़वा दुष्कर्म कांड की पीडि़त युवती का बयान शनिवार को दर्ज किया. वहीं इस दौरान उन्होंने पीड़िता के माता-पिता से वार्ता के बाद कहा कि हर हाल में उन्हें न्याय मिलेगा.
घटना की खबर सुन पिता मुंबई से गांव पहुंचे
पीडि़त लड़की के पिता को मुंबइ में फोन के द्वारा घटना की जानकारी मिली. उसने बताया कि घर का एक मात्र कमाउं व्यक्ति हूं. घर पर दो बेटी और पत्नी के अलावे दो पुत्र थे . सूचना पर किसी तरह घर पहुंचा. गांव वालों से फरियाद की लेकिन आरोपितों के भय से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था. मुंबई के भिवंडी में राज मिस्त्री का कार्य करता हूं और उसी के कमाई के सहारे परिवार की जिंदगी कट रही है .
आरोपितों के भय से गांव में कोई नहीं खोलता मुंह
जुमाई टोला घटना में आरोपितों के खिलाफ कोई कुछ बालने को तैयार नहीं है . नव निर्वाचित मुखिया भी चुप है . कौन देगा न्याय? कैसे मिलेगा न्याय? आदि सवाल पीड़िता के पिता ने के मन में घुम रहा है. आरोपित समीउल्लाह, वली उल्लाह, जबीउल्लाह नूरूल आदि को अापराधिक प्रवृति का बताया और कहा कि इसी कारण गांववाले कुछ नहीं बोल रहे हैं. पुलिस ने थाने से यह कह कर लौटा दिया कि जाओ गांव उसके लोग बड़े ओहदेदार है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें