हरियण छपरा में जमीन विवाद में एक को मारा चाकू
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरियण छपरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर बबलू साह को चाकू मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लकर बबलू ने थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर शिव पासवान से मुकदमा चल रहा है.
जिस जमीन पर विवाद है,उस जमीन को शिव पासवान,विक्की पासवान,लालबाबू पासवान, मुन्ना पासवान,शांति देवी,राजा पासवान श्री पासवान, कैलाश पासवान, टोनी कुमारी, चंदा देवी, खुशबू कुमारी सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर कब्जा करने पहुंचे. विरोध करने पर पहले बेेरहमी से पीटा,उसके बाद चाकू मार घायल कर दिया. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
