सुगौली : छपवा चौक पर हुए सिलिंडर विस्फोट कांड में झुलसे लोगों में पटना में इलाज के दौरान आठ वर्षीय सुनील कुमार की मौत बुधवार की देर रात हो गयी. मृतक प्रखंड के भटहां पंचायत के निवासी पारस सहनी का पुत्र है. उसकी मौत में बाद गैस अगलगी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. इसके मौत से एक ओर जहां परिवार में मातम है वहीं गांव के लोग बालक की मौत से मर्माहत है.
Advertisement
सिलिंडर विस्फोट कांड में एक और की मौत
सुगौली : छपवा चौक पर हुए सिलिंडर विस्फोट कांड में झुलसे लोगों में पटना में इलाज के दौरान आठ वर्षीय सुनील कुमार की मौत बुधवार की देर रात हो गयी. मृतक प्रखंड के भटहां पंचायत के निवासी पारस सहनी का पुत्र है. उसकी मौत में बाद गैस अगलगी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 […]
मृतकों के परिजनों को मिले चार लाख : सुगौली. थाना क्षेत्र के छपवा चौक पर अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान हुई विस्फोट में झुलस कर मरे लोगों के सहातार्थ चार-चार लाख रुपये का चेक उनके परिजनों को सौंपा गया. गुरुवार की शाम अंचलाधिकारी बद्री गुप्ता ने छपवा चौक निवासी मृत ललन कुमार की विधवा व श्रीपुर के वेद प्रकाश की विधवा को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया. उन्होंने कहा कि घायलों को भी सरकारी सहायता दी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement