चांदमारी चौक से पियाजियो गाड़ी छीनने का आरोप
Advertisement
पुलिस को दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह पर शक, चल रही छापेमारी
चांदमारी चौक से पियाजियो गाड़ी छीनने का आरोप मोतिहारी : शहर के चांदमारी चौक से कुछ लोगों ने पियाजियो गाड़ी को जबरन छीन लिया. घटना को लेकर अगरवा मोहल्ला के सत्यप्रकाश ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि हिंदूजा लिमिटेड फाइनेंस कंपनी से 90 हजार में पियाजियो गाड़ी […]
मोतिहारी : शहर के चांदमारी चौक से कुछ लोगों ने पियाजियो गाड़ी को जबरन छीन लिया. घटना को लेकर अगरवा मोहल्ला के सत्यप्रकाश ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि हिंदूजा लिमिटेड फाइनेंस कंपनी से 90 हजार में पियाजियो गाड़ी नंबर बीआर05पीए/2723 खरीदी थी.
पतौरा लाला टोला का कुंदन पटेल गाड़ी लेकर वापस लौट रहा था. इस दौरान चांदमारी चौक के पास तुरकौलिया के रघुनाथपुर के दीनानाथ पासवान कुछ लोगों के साथ मिलकर गाड़ी को घेर लिया, उसके बाद चालक कुंदन पटेल नीचे उतार गाड़ी लेकर चले गये. उन्होंने पुलिस को बताया है कि दीनानाथ पासवान की पत्नी मीरा देवी ने उस पियाजियो को फाइनेंस पर लिया था. समय पर किस्त जमा नहीं होने पर फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी को खींचवा लिया. उसी गाड़ी को फाइनेंस कंपनी ने पैसा लेकर मेरे नाम से कर दिया था. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement