बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक सहित मालिक पर केस
Advertisement
बरनावाघाट से बालू का अवैध खनन करते एक धराया
बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक सहित मालिक पर केस मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सोमवार की शाम छापेमारी कर बरनावाघाट से बालू का अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर एक चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक सैहिदुल हक दरपा के […]
मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सोमवार की शाम छापेमारी कर बरनावाघाट से बालू का अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर एक चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक सैहिदुल हक दरपा के पीपरा गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर मालिकों की पहचान कर ली गयी है.
ट्रैक्टर मालिक वीरेंद्र प्रसाद व रामप्रवेश कुशवाहा छौड़ादानो के मुरली गांव के रहने वाले हैं.
इस मामले में खनिज विकास पदाधिकारी सह सक्षम पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के लिखित शिकायत पर ट्रैक्टर चालक सहित मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि खनिज विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के साथ गुप्त सूचना के आधार पर बरनावाघाट के पास छापेमारी की गयी. इस दौरान एक ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया. ट्रैक्टर नंबर बीआर05जी/8365 व बीआर05जी/ 9583 को जब्त कर चालक सैहिदुल हक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे जेल भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा मनोज कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement