10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल को लेकर दिन भर सहायकों का तांता लगा रहा.

मोतिहारी : शराब बंदी को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शराब दुकानों पर आम दिनों की अपेक्षा कुछ अलग ही नजारा रहा. कुछ दुकानों पर भीड़ रही तो कुछ पर एक्के-दुक्के ग्राहक दिखे. वहीं, कुछ दुकाने खाली हो चुकी थी. दोपहर के वक्त प्रभात खबर की टीम जब शराब दुकानों पर पहुंची तो दुकान […]

मोतिहारी : शराब बंदी को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शराब दुकानों पर आम दिनों की अपेक्षा कुछ अलग ही नजारा रहा. कुछ दुकानों पर भीड़ रही तो कुछ पर एक्के-दुक्के ग्राहक दिखे. वहीं, कुछ दुकाने खाली हो चुकी थी.

दोपहर के वक्त प्रभात खबर की टीम जब शराब दुकानों पर पहुंची तो दुकान पर खड़े ग्राहकों ने कैमरे की नजर से बचने का प्रयास किया. वहीं, बिक्री के अंतिम दिन होने के कारण शराब दुकानदारों ने ऑफर दे रखी थी. विदेशी शराब दुकानों पर कहीं 20 प्रतिशत की छूट थी तो कहीं 50 प्रतिशत की. इस छूट का फायदा उठाने में ग्राहक पीछे नहीं होना चाहते थे. इसलिए ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की.

प्रभात खबर की टीम जब 1.10 बजे स्टेशन रोड स्थित दुकान नंबर एक पर पहुंची तो तीन-चार ग्राहक खड़े थे. दुकान में शराब की बोतले बहुत कम थी. दुकान के स्टाफ संजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब की कीमत में छूट दिया गया है. बलेंडर प्राइड की मांग सबसे ज्यादा है. 420 रुपये में बिकनेवाली बलेंडर प्राइड हाफ को 360 रुपये में बेचा गया है. वहीं, 170 रुपये में बिकनेवाली आरएस नीप को 150 रुपये में बेचा गया है. जबकि वाईन व बीयर पर 20 प्रतिशत की छूट है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से ज्यादा बिक्री बुधवार को हुई थी. बुधवार को एक लाख से अधिक का सेल हुआ था

जबकि गुरुवार को 50 हजार का ही सेल हो पाया है. 1.20 बजे टीम स्टेशन रोड स्थित दुकान संख्या तीन पर पहुंची तो वहां भी कुछ ग्राहक खड़े थे. दुकानदार ने बताया कि उन्होंने शराब पर 40 प्रतिशत की छूट दे रखी है. 800 रुपये में बिकनेवाली सिगनेचर 500 रुपये में, 1400 रुपये में बिकने वाली पाइपर 1000 में, 800 रुपये में बिकने वाली बलेंडर प्राइड 600 रुपये में, 120 रुपये में बिकनेवाली बीयर 80 रुपये में तथा 220 रुपये में बीकने वाला नीप 150 रुपये में बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो शराब नहीं बिकेगा उसे सील कर दिया जायेगा. वहीं,

दो बजे जब टीम गांधी चौक स्थित दुकान संख्या 11 पर पहुंची तो दुकान खाली थी. दुकान के कर्मी दुकान की सफाई कर रहे थे. कर्मी विशुन मदेशिया ने बताया कि बुधवार को ही सभी शराब की बिक्री हो चुकी है. वहीं 2.20 बजे जब मीना बाजार स्थित दुकान संख्या 10 पर पहुंची तो ग्राहकों की भीड़ थी. दुकानदार ने बताया कि सभी शराब की बोतलों पर 50 प्रतिशत की छूट दी गयी है.

सेल लगाकर बिकी शराब: अरेराज. शराबबंदी को लेकर गुरुवार को मुख्य चौक स्थित शराब की दुकान पर सेल लगाकर शराब बेचा गया. दुकानदार तबरेज अली ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार गुरुवार शाम तक ही दारू की बिक्री करना है. जिसको लेकर सुबह से ही 40 प्रतिशत डिकाउंट कर बिक्री किया गया. 900 रुपये बिकने वाला ब्लंडर प्राइट सेल में 600 सौ रुपये में बेचा गया. वहीं, सेल लगाने के कारण पूर्व की बिक्री से गुरुवार की बिक्री में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
सेल को लेकर दिन भर सहायकों का तांता लगा रहा.
ढाका में लगा था सेल….सेल का बोर्ड
ढाका में शराब दुकान पर लगा सेल का बोर्ड.
ढाका : शराब बंदी के अंतिम दिन गुरुवार को ढाका के विदेशी शराब दुकानों पर सेल का बोर्ड लगाकर शराब बेचा गया. पीने वालों के लिए विशेष छुट का ऑफर लगाया गया था.
शराब की सभी बोतलों पर 20 से 25 रुपये की छूट दी गयी थी. इसको लेकर शाम ढलते ही शराब पीने वालों की लंबी कतार दुकानों पर लगी रही.
इधर शराब के दुकानों पर लगे भारी छूट सेल की खबर पर विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों पर लड़ रहे प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने के लिए शराब अधिक मात्रा में खरीद कर स्टॉक करने की बात सामने आ रही है और उसे पंचायत के विभिन्न गांवों में अलग-अलग जगहों पर रख कर बांट रहा है. अब देखना है कि प्रशासन इस बंदी को
कितना कारगर करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि निर्धारित समय के बाद दुकानों व अवैध भंडारण स्थल की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें