मोतिहारी : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह नेसोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवंराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है. राधामोहन सिंह ने लालू-नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा किदोनों प्रमुखनेताओं को उतराखंड की चिंता छोड़कर बिहार की परवाहकरनीचाहिए.
साथ ही केंद्रीयमंत्रीनेकहाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकोबिहार में अपराध पर लगाम लगाने पर ध्यान केंद्रित करनाचाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रपति शासन पर बोलने का हक नहीं है. मालूम हो कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन पर लालू यादव ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया देतेहुए भाजपा को लोकहरण करने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. वहीं इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के सीएम नीतीश ने कहा है कि केंद्र में बैठी सरकार अन्य राज्यों में दूसरी पार्टी की सरकार को देखना नहीं चाहती है. नीतीश कुमार ने सदन में बहुमत साबित करने से पहले ही राष्ट्रपति शासन लगाने की निंदा की.