नेपाल बॉर्डर पर निगरानी रखें
Advertisement
एसपी ने की पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक
नेपाल बॉर्डर पर निगरानी रखें अपराधियों के खिलाफ अभियान चला भेजें सलाखों के अंदर लंबित कांडों का 15 जनवरी तक प्रभार देने का निर्देश माेतिहारी : गणतंत्र दिवस व आतंकी गतिविधियों को ले एसपी जितेन्द्र राणा ने नेपाल बॉर्डर स जुड़े सभी थानों के पुलिस अधिकारियों को विशष निगरानी का निर्देश दिया है . श्री […]
अपराधियों के खिलाफ अभियान चला भेजें सलाखों के अंदर
लंबित कांडों का 15 जनवरी तक प्रभार देने का निर्देश
माेतिहारी : गणतंत्र दिवस व आतंकी गतिविधियों को ले एसपी जितेन्द्र राणा ने नेपाल बॉर्डर स जुड़े सभी थानों के पुलिस अधिकारियों को विशष निगरानी का निर्देश दिया है . श्री राणा ने अपराधियों का हर हाल में सलाखों के भीतर भेजने का भी निर्देश दिया है.
एसपी बुधवार को पुलिस केन्द्र में अपराध समीक्षा बैठक को सबोधित कर रहे थे . उन्होंने थाना स्थानांतरण के बाद कांडों का प्रभार नहीं देने वाले पुलिस अधिकारियों को 15 जनवरी तक प्रभार संबंधित थाने को देने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर निर्धारित तिथि तक अनुपालन नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी .
लंबित वारंट व कुर्की निष्पादन के लिए अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सलाखों के अंदर भेजे. पंचायत चुनाव को देखते हुए भी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया ताकि अवांछित तत्व चुनाव में गड़बड़ी नहीं कर सके.
दंगा व माननीय न्यायालय से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश बैठक में दिया गया. बैठक में डीएसपी सदर पंकज रावत, सिकरहना बम बम चौधरी, चकिया के मुन्द्रिका प्रसाद, पकड़ीदयाल के विजय कुमार, अरेराज के नुरूल हक, रक्सौल डीएसपी ,इंस्पेक्टर नगर अजय कुमार के अलावे अन्य थानों के इंस्पेक्टर व थानेदारों ने भाग लिया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement