मोतिहारी : वर्ष 2015 की विदाई व नये साल का स्वागत होना है. नयी उम्मीदों के साथ न ये साल के स्वागत की तैयारी पूरी हो गयी है. खास कर युवाओं में खासा उत्साह है. अपने दोस्तों व परिजनों के साथ नया साल मनाने की तैयारी कर रहे है. कहीं पिकनिक स्थलों की खोज हो रही है तो कहीं पुराने पिकनिक स्थले सज-धज कर तैयार है. कुछ लोग मंदिर-मस्जिद जाने के बाद पिकनिक मनाने की तैयारी में है. जो भी हो नया साल पूरे उमंग, उत्साह एवं जोश से मनाने की कवायत में जुटे है.
Advertisement
नयी उम्मीदों के साथ नये साल की हो रही तैयारी
मोतिहारी : वर्ष 2015 की विदाई व नये साल का स्वागत होना है. नयी उम्मीदों के साथ न ये साल के स्वागत की तैयारी पूरी हो गयी है. खास कर युवाओं में खासा उत्साह है. अपने दोस्तों व परिजनों के साथ नया साल मनाने की तैयारी कर रहे है. कहीं पिकनिक स्थलों की खोज हो […]
बैरिया फुलवारी: बैरियाा फुलवारी सबसे बड़ा पिकनिक स्थल है. यह 51 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें आम, लीची, अमरूद, सपाटू, नासपाती, सेब आदि के पौधे लगे है. इनपर चिड़ियों के कोलाहल से पिकनिक मनाने आये लोगों का दिल जीत लेते है.
इस 51 एकड़ में एक दोमंजिल इमारत है जो 1936 में आये भूकंप के बाद बना है जो बीके नोपानी के वंशजों द्वारा बनवाया गया था. इन्हीं के वंशजों द्वारा मोतिहारी चीनी मिल की स्थापना की गयी है. इस बगीचा और हवेली के रख-रखाव के लिए 12 चौकीदारों की नियुक्ति की गयी है जो हमेशा बगीचा का देख-रेख करते है. बताया जाता है कि इस बगीचा में सभी लोग पिकनिक मनाने नहीं आते बल्कि कुछ गीने-चूने लोग की जा सकते है.
नरेगा पार्क: नरेगा पार्क तत्कालिन जिला उपविकास आयुक्त शैलेंद्र पाण्डेय के द्वारा बनवायाा गया था, जहां लोगों को वेटिंग की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब यह सुविधा बंद है. इसके अतिरिक्त लोग गांधी मैदान, आयुर्वेद कॉलेज, मुंशी सिंह महाविद्यालय का खेल मैदान, नरसिंह बाबा मंदिर के समीप पार्क में पिकनिक मनाते है. लोग मौज-मस्ती करते है. वहीं गांधी संग्रहालय में सिर्फ बच्चों खेल सकते है यहां खाना बनाना मना है.
इधर युवा आदित्य राज, विवेक कुमार एवं समीर का कहना है कि नया साल पूरे उमंग से मनायेंगे. चूंकि प्रत्येक साल ठंड रहती है इस साल धूप निकल रही है.
मांस/मछली की होगी जमकर बिक्री: नया साल इस बार शुक्रवार को पड़ा है. इसलिए लोग जमकर खरीदारी करेंगे. इसके संबंध में मांस दुकानदार अजय कुमार व मुन्ना अंसारी ने बताया कि इस बार नया साल शुक्रवार को है और मौसम भी साथ दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement