Advertisement
सीतामढ़ी के दो वांटेड बदमाश हथियार समेत धराये
चिरैया : पुलिस ने मंगुराहा गांव से अपराध की योजना बताने दो कुख्यात पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया़ दोनों अपराधी सीतामढ़ी जिला के मोस्ट वांटेड हैं. इनके पास से एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल, साढ़े तेइस हजार नकद व एक अपाची बाइक बरामद हुआ है़ गिरफ्तार दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को […]
चिरैया : पुलिस ने मंगुराहा गांव से अपराध की योजना बताने दो कुख्यात पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया़ दोनों अपराधी सीतामढ़ी जिला के मोस्ट वांटेड हैं.
इनके पास से एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल, साढ़े तेइस हजार नकद व एक अपाची बाइक बरामद हुआ है़
गिरफ्तार दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में चिरैया मंगुराहा गांव में सेल्टर लिये हुए थ़े इनका संबंध प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज से बताया जा रहा है़ सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर सीतामढ़ी में हत्या, लूट रंगदारी, अपहरण व डकैती के करीब दो दर्जन मामले दर्ज है़
चिरैया में दोनों अपराधियों किस मकदष से आये थे, इन्हें किसने बुलाया था़ इसकी पड़ताल की जा रही है़ उन्होंने बताया कि पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिला है़ जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है़ डीएसपी ने बताया कि चिरैया थानाध्यक्ष मीरपुर सेंधमारी की घटना में छापेमारी करने निकले थ़े पुलिस को देख दोनों अपराधी भागने लगे, जिन्हें चार किलोमीटर तक खदेड़ कर पकड़ा गया़ तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार, मोबाइल व कैश बरामद हुआ़ गिरफ्तारी की सूचना पर सीतामढ़ी पुलिस चिरैया पहुंच दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है़
इनकी हुई गिरफ्तारी
सीतामढ़ी के रीगा थाना अंतर्गत सोनार गांव के चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया है़ इसने एक सप्ताह पहले रीगा थाना के सोनार बाजार में रंगदारी नहीं देने पर एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी थी़ इस पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण व डकैती के आधा दर्जन से अधिक मामले सीतामढ़ी के विभिन्न थानों में दर्ज है़
सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना अंतर्गत मोहनी मंडल विशुन सिंह टोला के मनीष बिहारी सिंह को गिरफ्तार किया गया है़ उसके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई भी हुई है़ मनीष पर सीतामढ़ी जिला के विभिन्न थाने में दर्जन भर से अधिक हत्या, लूट, रंगदारी व अपहरण के मामले दर्ज हैं डुमरा पुलिस कैश् लूट के मामले में पिछले एक महीना से तलाश कर रही थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement