Advertisement
31 व्यवसायियों को भेजा गया नोटिस
चिह्न्ति हुए अतिक्रमणकारी मोतिहारी : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नप प्रशासन ने सड़क अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसको लेकर शहर के मुख्य पथ में अतिक्रमण कर गिट्टी-बालू व छड़ का व्यवसाय करने वाले 31 दुकानदारों को चिह्न्ति किया है. जिन्हें नप द्वारा नोटिस भेजा गया है. […]
चिह्न्ति हुए अतिक्रमणकारी
मोतिहारी : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नप प्रशासन ने सड़क अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसको लेकर शहर के मुख्य पथ में अतिक्रमण कर गिट्टी-बालू व छड़ का व्यवसाय करने वाले 31 दुकानदारों को चिह्न्ति किया है. जिन्हें नप द्वारा नोटिस भेजा गया है.
नोटिस में सड़क अतिक्रमण से शहर के यातायात प्रभावित की बात कहते हुए व्यवसायियों को एक सप्ताह के भीतर अवैध कब्जा खाली करने का आदेश दिया गया है. अतिक्रमण खाली नहीं करने पर नप प्रशासन ने अवैध कब्जा बल पूर्वक खाली कराये जाने की बात कही है. इसके लिए आनेवाले खर्च व जुर्माना की राशि व्यवसायियों से वसूल होगी.
चल रही प्रक्रिया
शहर में सड़क व सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर बालू, गिट्टी व छड़ का व्यवसाय करने वाले 31 दुकानदारों को नप प्रशासन द्वारा चिह्न्ति किया गया है. जिन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
चिह्न्ति व्यवसायियों में हिंद्री बाजार चौक के आस मोहम्मद अंसारी, ज्ञानबाबू चौक के संजीव, पंडित, छतौनी रोड स्थित आनंद व अन्नपूर्णा ट्रेडिंग, न्यू विजय, चांदमारी रोड के मनीष कुमार, कामेश्वर उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, सुनील सिंह, दीनानाथ साह, राजा बाजार के किशुन साह, सागर सूरज, हनीफ मियां, छोटा बरियारपुर बबलू साह, विरेंद्र साह, हरी सिंह, चंचल राय, शिवपुजन ठाकुर, इंद्रदेव साह, सुदामा सहनी, पटेल चौक के मो सुहैल, उगम पांडेय कॉलेज समीप शेर मोहम्मद, टिंकू मिश्र, डी के तिवारी, बलुआ टाल के दिनेश प्रसाद, गुड्ड कुमार, जयप्रकाश सिंह, मुन्ना ठाकुर,रामू कुमार आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement