Advertisement
पंडाल उखाड़ा, फेंकीं कुरसियां
आक्रोशित किसान सलाहकारों ने किया हंगामा चिरैया : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित किसान भवन के प्रांगण में सोमवार को आयोजित कृषि महोत्सव के दौरान प्रखंड के सभी कृषि सलाहकारों ने जमकर हंगामा किया़ महोत्सव के लिए लगाये गये पंडाल को उखाड़ दिया व कुरसियों को परिसर से बाहर फेंक कार्यक्रम को पूरी तरह प्रभावित […]
आक्रोशित किसान सलाहकारों ने किया हंगामा
चिरैया : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित किसान भवन के प्रांगण में सोमवार को आयोजित कृषि महोत्सव के दौरान प्रखंड के सभी कृषि सलाहकारों ने जमकर हंगामा किया़ महोत्सव के लिए लगाये गये पंडाल को उखाड़ दिया व कुरसियों को परिसर से बाहर फेंक कार्यक्रम को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है़
धरना पर बैठे कृषि सलाहकारों को गुस्सा को देखते हुए बीएओ सहित अन्य कर्मी भाग खड़े हुए़ इस कार्यक्रम को ठप कर प्रखंड के सभी कृषि सलाहकारों ने प्रखंड कार्यालय के समीप काला बिल्ला लगा कर धरना व प्रदर्शन करने लग़े
धरना का नेतृत्व कर रहे संध के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती, तब तक प्रखंड में आयोजित कृषि संबंधी सभी कार्यो का बहिष्कार करेंग़े घटना की खबर सुनते ही प्रभारी बीडीओ विनय चंद्र झा ने पहुंच धरना पर बैठे सभी कृषि सलाहकारों को समझा कर कार्यक्रम को थोड़ा देर के लिए शुरू किया़ इस कार्यक्रम में आये जिला से आत्मा के परियोजना निदेशक लक्ष्मण प्रसाद, डीएचओ विपीन कुमार पोद्दार ने उपस्थित किसानों को खरीफ
खेती करने का गुर सिखाया़ इधर, बीएओ मोहम्मद अफाक ने बताया कि प्रखंड के सभी कृषि सलाहकार हड़ताल पर चले जाने के कारण कुछ कृषि कार्य बाधित है़ मौके पर संतोष कुमार, टीपू सिंह, प्रेमशीला देवी, राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement