Advertisement
बैरिया बनकट में बाइक दुर्घटना में दो की मौत
मोतिहारी. पिपरा मझरिया अपने साले लखन सहनी को लाने जा रहे बाइक सवार दो की मौत बैरिया एनएच के पास कंटेनर में टक्कर से हो गयी़ मृतक मंदीप सहनी (बरवा लखौरा) और रामाज्ञा सहनी (भलुआ, तुरकौलिया) थ़े घटना रविवार की रात की है़ घटना के समय मंदीप सहनी के परिजन भलुआ में ही थे, जो […]
मोतिहारी. पिपरा मझरिया अपने साले लखन सहनी को लाने जा रहे बाइक सवार दो की मौत बैरिया एनएच के पास कंटेनर में टक्कर से हो गयी़ मृतक मंदीप सहनी (बरवा लखौरा) और रामाज्ञा सहनी (भलुआ, तुरकौलिया) थ़े
घटना रविवार की रात की है़ घटना के समय मंदीप सहनी के परिजन भलुआ में ही थे, जो सोमवार को रोते-बिलखते लखौरा लौट गय़े मंदीप को चार बेटी व एक बेटा है़ पत्नी तेतरी का रो-रो कर हाल-बेहाल है़ रोते-रोते बेहोश हो रही तेतरी चारों बेटी को देख भगवान को कोसने लग रही है़ कहती है कि हमरा बेटियन के कौन पालतइ हो रजऊ, हमे कहां छोड़ के चल गइल़ इधर रामाज्ञा की पत्नी चनर देवी भी बेसुध है़
सदर अस्पताल से गांव तक लोगों की भारी भीड़ रही़ गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधाते रह़े इधर, मुखिया पति जयप्रकाश चौधरी, भाजपा नेता सुरेश सहनी, जदयू के ई़ शशि सिंह, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सुनील कुमार आदि ने मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता देने की मांग जिला प्रशासन व राज्य सरकार से की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement