Advertisement
नौ कोषांगों का हुआ गठन
चकिया व अरेराज एसडीओ बने एआरओ मोतिहारी : निकाय प्राधिकार चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर करीब नौ कोषांगो का गठन कर नामांकन के लिए चकिया और अरेराज एसडीओ को एआरओ बनाया गया है़ नामांकन 11 जून से 18 जून तक है़ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे […]
चकिया व अरेराज एसडीओ बने एआरओ
मोतिहारी : निकाय प्राधिकार चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर करीब नौ कोषांगो का गठन कर नामांकन के लिए चकिया और अरेराज एसडीओ को एआरओ बनाया गया है़ नामांकन 11 जून से 18 जून तक है़
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगा़ नामांकन करनेवाले एक प्रत्याशी को दस प्रस्तावक देने होंग़े नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलक्ट्रेट परिसर की मुकम्मल सुरक्षा-व्यवस्था करने का निर्देश डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने दिया है़ कलक्ट्रेट मुख्य गेट से परिसर तक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी़ सुरक्षाकर्मियों की नजर अवांछित तत्वों व नियम उल्लंघन करनेवालों पर विशेष तौर पर रखने का निर्देश दिया गया है़
गठित कोषांगों के नाम
कार्मिक व प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग व मतपेटी कोषांग, पर्यवेक्षक और नामांकन कोषांग बनाये गये है़ं नवगठित सभी कोषांगों के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है़ सभी कोषांगों के कार्यालय भी अलग होंग़े
चुनाव में मतपत्रों का होगा प्रयोग
निकाय प्राधिकार चुनाव में इवीएम का प्रयोग नहीं होगा़
इसमें निकाय वोटर मत पत्र पर पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिह्न् पर मुहर लगा मत पत्र को मत बॉक्स में डालेंग़े
प्रत्याशियों को देने होंगे निमA कागजात
निकाय पार्षद प्रत्याशी के रूप में नामांकन करनेवाले प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक के अलावे किस विधानसभा व किस बूथ के वोटर है कि प्रमाणित प्रति, शपथ पत्र, बायोडाटा, कितने मुकदमें दर्ज व लंबित है का विवरण, संपत्ति, लोन आदि का भी विवरण देना होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement