22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विवाहिताओं की हत्या, प्राथमिकी

पिपरा : थाना क्षेत्र के महमदा गांव में विवाहिता की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी़ घटना सात मई की बतायी जाती है़ मृतका के भाई चंद्रहिया ग्राम निवासी शिवशंकर महतो के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें उसने अपने मृतका के पति प्रदीप महतो व ननद पूनम देवी को […]

पिपरा : थाना क्षेत्र के महमदा गांव में विवाहिता की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी़ घटना सात मई की बतायी जाती है़ मृतका के भाई चंद्रहिया ग्राम निवासी शिवशंकर महतो के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इसमें उसने अपने मृतका के पति प्रदीप महतो व ननद पूनम देवी को आरोपित किया है़ उसने बताया कि उसकी बहन लालमुनी की शादी 1998 में महमदा निवासी वैद्यनाथ महतो के पुत्र प्रदीप महतो के साथ हुई थी़ उसके पिता रामदेव महतो ने अपने सामथ्र्य के अनुसार दान दहेज उपहार स्वरूप दिया था़

इधर, प्रदीप व उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थ़े घटना की रात दोनों ने मिल कर उसकी बहन को जहर खिला कर मार डाला और आनन-फानन में उसके शव को कहीं जला दिया़ इसकी सूचना मिलने पर महमदा पहुंचे शिवशंकर को ग्रामीणों ने उसकी हत्या कर शव को दफ ना दिये जाने की बात बतायी़ इसकी पुष्टि करते हुए

थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि मामले में तहकीकात की जा रही है़ पताही. थाना क्षेत्र के अमवरिया टोला सरेह से 22 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या कर फेंके गये शव को शनिवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है़ थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गयी कि एक महिला का शव मकई के खेत में पड़ा है़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को थाने लायी़ दो घंटा के बाद मृतक के पिता दीपलाल सहनी मनकरवा निवासी ने शव की पहचान करते हुए बताया कि रिंकी देवी उसकी पुत्री है, जिसका तीन वर्ष पूर्व भलुअहियां थाना तुरकौलिया में शादी किया था़

एक सप्ताह पूर्व गांव में शादी में भाग लेने आयी थी, उसको एक वर्ष का एक पुत्र भी है़ हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है़ मृतका के गरदन पर काले दाग व सूजन को देख थानाध्यक्ष ने गरदबन दबा कर हत्या होने की आशंका जतायी है़ शव को पोस्टमार्टम मोतिहारी भेज दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें