14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने आवेदन पर ही नियोजन

मोतिहारीः सुगौली बीडीओ व बीइओ पर प्राथमिकी व बीइओ के निलंबन के बाद सुगौली के प्रखंड शिक्षकों का नियोजन कार्य नए सिरे से होगा. यह नियोजन नियोजन इकाई को पूर्व में प्राप्त आवेदनों के आधार पर होगा. डीएम ने अपने कार्यालय आदेश में सुगौली बीडीओ बालेश्वर नारायण सिंह द्वारा निर्गत सभी नियोजन पत्र रद्द कर […]

मोतिहारीः सुगौली बीडीओ व बीइओ पर प्राथमिकी व बीइओ के निलंबन के बाद सुगौली के प्रखंड शिक्षकों का नियोजन कार्य नए सिरे से होगा. यह नियोजन नियोजन इकाई को पूर्व में प्राप्त आवेदनों के आधार पर होगा. डीएम ने अपने कार्यालय आदेश में सुगौली बीडीओ बालेश्वर नारायण सिंह द्वारा निर्गत सभी नियोजन पत्र रद्द कर दिया है तथा बीडीओ श्री सिंह को नियोजन इकाई से अलग कर दिया है. अब उनके जगह पर सुगौली अंचलाधिकारी सोहन राम को प्रखंड नियोजन इकाई का सचिव बनाया गया है तथा नियोजन कार्य में अपेक्षित सहयोग व अनुश्रवण की जिम्मेदारी डीपीओ स्थापना भूषण कुमार को दी गयी है.

बताते चलें कि अन्य प्रखंडों के साथ ही सुगौली प्रखंड शिक्षक का नियोजन होना था. सुगौली प्रखंड शिक्षकों के नियोजन में 134 पद के लिए 3090 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. नियोजन कार्य अन्य प्रखंडों के तहत समयारूप से चल रहा था. इसी बीच सुगौली प्रमुख ने डीएम को आवेदन देकर नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत की. इस शिकायत को जिला प्रशासन व डीइओ कार्यालय गंभीरता से लिया और टीम गठित कर नियोजन प्रक्रिया की जांच का आदेश दिया.

जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने सुगौली बीडीओ बालेश्वर नारायण सिंह व बीइओ जाैहर अंजूम पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जिस निर्देश का पालन करते हुए स्थापना डीपीओ ने दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध सुगौली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. अब देखना है कि सुगौली नियोजन प्रक्रिया कब तक पूरी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें