12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राठौर के गीत पर झूम उठे डीएम, एसपी व विधायक

केसरिया : ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं, जुल्मी बड़ा दुख: दायक हूं मैं’़़, ‘कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला’ मुंबई के मशहूर गायक विनोद राठौर के गाये इन गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया़ श्रोता आनंद के सागर में गोता लगाने लगे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा़ […]

केसरिया : ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं, जुल्मी बड़ा दुख: दायक हूं मैं’़़, ‘कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला’ मुंबई के मशहूर गायक विनोद राठौर के गाये इन गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया़ श्रोता आनंद के सागर में गोता लगाने लगे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा़
मौका था तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के समापन का़ गायक राठौर ‘खलनायक’ फिल्म का गीत गाते हुए जब बाइक से दर्शकों के बीच जब पहुंचे तो दर्शक बेकाबू हो कर झूमने लग़े उन्होंने अंकिता कपूर के साथ ‘ऐसी दिवानगी देखी नहीं कभी..’ समेत कई गीतों के साथ प्रस्तुत की़ वहीं दर्जनों छोटे-छोटे बच्चों को मंच पर बुलाकर ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ गीत की प्रस्तुति दी. वही राठौर के आग्रह पर डीएम, एसपी व विधायक भी झूम उठे. उनके साथ गीतकार कुणाल पंडित ने सूफी गायन की प्रस्तुति की़
गायिका अंकित कपूर ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत ‘हरेराम हरे कृष्णा’ गाकर की़ इसके बाद ‘कमली-कमली’ पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी़ इस दौरान अंकिता ने अपनी सुरीली आवाज में ‘अफसाना लिख रही हूं, दिले बेकरार का’ समेत कई गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया़ कार्यक्रम के बीच में ही विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव व एसपी सुनील कुमार ने गायक विनोद राठौर व उसके टीम को बुके, मोमेंटो व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया़ राठौर केसरियावासियों को अपने गीतों की बरसात से भींगाते रह़े उन्होंने ‘ऐ मेरे हम सफर ऐ मेरे जाने जा’, ‘मैं हूं पागल मुंडा, तू तो है मेरी परी’, ‘नयका युग के हई दिवाना का करी कोट कचहरी थाना’, ‘आने वाला कल जाने वाला है’ समेत कई फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ दी़
मौके पर अभय कुमार सिंह, स्नेहलता सिंह, राजेंद्र सिंह, बच्चा गिरी, विनोद गुप्ता, विजय जायसवाल, आनंद सिंह समेत कई प्रतिनिधि डटे रह़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें