10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट में छह बच्चे घायल

खेल-खेल में बच्चे के सिर पर रखा बम, डर से गिरा मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत गोलापकड़ीया गांव के फतेहपुर टोला में शनिवार की शाम बम विस्फोट की घटना में एक युवक सहित छह घायल हो गय़े घायलों में तीन की हालत नाजुक है़ उन्हें रहमानिया नर्सिग होम में भरती कराया गया है, जबकि अन्य […]

खेल-खेल में बच्चे के सिर पर रखा बम, डर से गिरा
मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत गोलापकड़ीया गांव के फतेहपुर टोला में शनिवार की शाम बम विस्फोट की घटना में एक युवक सहित छह घायल हो गय़े घायलों में तीन की हालत नाजुक है़ उन्हें रहमानिया नर्सिग होम में भरती कराया गया है, जबकि अन्य दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़
जानकारी के अनुसार, गांव में पोखरा के पास अमलदेव प्रसाद यादव का पुत्र विक्की कुमार सहित छह किशोर बैठक कर आपस में बात कर रहे थ़े इसी बीच विक्की उठा और कहीं से बम लाकर गुड्ड के सिर पर रख दिया़ वह डर गया, उसने सिर हिलाया, जिसके बाद बम गिर कर ब्लास्ट कर गया़ इस घटना में विक्की के साथ विद्या राय का 15 वर्षीय पुत्र गुड्डु कुमार, राजझरण प्रसाद यादव का 13 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, संजय यादव का 10 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, रामअयोध्या राय का 10 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार व अमलदेव यादव का पुत्र मुन्ना कुमार घायल हो गय़े विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि गांव में भगदड़ मच गयी़ ग्रामीणों को लगा कि अपराधियों ने बम विस्फोट किया है़
स्थिति सामान्य होने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहंचे तो पांचों बच्चे लहूलुहान पड़े हुए थ़े उनमें मुन्ना, लवकुश व गुड्ड को निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया है़ इलाज कर रहे हरिशंकर तिवारी ने बताया कि तीनों की हालत गंभीर है़ इधर, थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है़ एक बम को ग्रामीणों ने पोखरा में फेंक दिया है़ विक्की से पूछताछ की जायेगी कि आखिर उसके पास बम कहां से आया़
गोलापकड़ीया गांव के फतेहपुर टोला में पोखरा के पास छह किशोर आपस में बातें कर रहे थे. इसी बीच विक्की नामक लड़का उठा और कहीं से बम लाकर गुड्ड नामक लड़के के सिर पर रख दिया़ वह डर गया, उसने सिर हिलाया, जिसके बाद बम गिर कर ब्लास्ट कर गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें