11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे मातरम् से गूंजेगा कोना-कोना

मोतिहारीः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्ताेलन के लिए गांधी मैदान पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है. गांधी मैदान में जल संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र चौधरी गुरुवार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं, 9.45 में समाहरणालय में झंडोत्ताेलन किया जायेगा. इसके बाद एसडीओ सदर कार्यालय पर 9.55 बजे, 10.15 […]

मोतिहारीः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्ताेलन के लिए गांधी मैदान पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है. गांधी मैदान में जल संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र चौधरी गुरुवार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे.

वहीं, 9.45 में समाहरणालय में झंडोत्ताेलन किया जायेगा. इसके बाद एसडीओ सदर कार्यालय पर 9.55 बजे, 10.15 बजे जिला परिषद, 10.25 बजे गांधी संग्रहालय, 10.40 बजे पुलिस केंद्र तथा 11.15 बजे महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके पूर्व गांधी मैदान स्थित गांधी उद्यान में स्थापित गांधी की प्रतिमा पर आठ बजे माल्यार्पण होगा तथा आठ बज कर पांच मिनट पर समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.

वहीं, झंडोत्तोलन के उपरांत मुख्य समारोह में जिले भर के स्वतंत्रता सेनानियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया जायेगा. गांधी मैदान में राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति एमजेके इंटर कन्या महाविद्यालय की छात्रओं द्वारा की जायेगी. कार्यक्रम के सफलता के लिए कार्यो का बंटवारा कर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी थी. उन सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यो को पूर्ण कर दिया गया है. दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस को लेकर बुधवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तिरंगा के दुकाने सजी दिखी. शहर के मिना बाजार, मेन रोड़, बलुआ चौक आदि स्थानों पर झंडा के दुकान सजे थे.

जहां से झंडा बैच तिरंगा युक्त टोपी आदि की खरीदारी की. वहीं, विभिन्न जगहों पर स्वतंत्रता दिवस के मौन पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण को लेकर स्टेशनरी के दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. वहीं, इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साहित बच्चे तिरंगे झंडे को खरीद काफी खुश नजर आ रहे थे. उनका कहना था कि वे देश की आजादी के इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें