12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेहरों पर ईद की खुशियां, होठों पर मुबारक हो

मोतिहारीः चांद का दीदार होने के बाद शुक्रवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर पर्व को मनाया गया. 30 दिनों के रोजे के उपरांत सुबह 8.30 बजे मठिया जिरात स्थित ईदगाह में भारी संख्या में मुसलिम भाइयों ने ईद-उल-फितर की नमाज अता की. इस दौरान बच्चे से लेकर वृद्ध तक […]

मोतिहारीः चांद का दीदार होने के बाद शुक्रवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर पर्व को मनाया गया. 30 दिनों के रोजे के उपरांत सुबह 8.30 बजे मठिया जिरात स्थित ईदगाह में भारी संख्या में मुसलिम भाइयों ने ईद-उल-फितर की नमाज अता की. इस दौरान बच्चे से लेकर वृद्ध तक नये-नये परिधान में इत्र की खुशबू से सराबोर होकर ईदगाह पहुंचे व नमाज अता करने के बाद एक-दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी. ईदगाह पर नमाज अता करने के दौरान पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखी.

अल्लाह बंदों को ईनाम स्वरूप देता है ईद : शैयद मोहम्मद
अंजूमन इस्लामिया के जेनरल सेकेरेट्री शैयद मोहम्मद अदालत हुसैन बताते है कि रमजान के पाक महीने में तीसों रोजा के बाद सभी रोजेदारों को ईद की बेसब्री से इंतजार रहता है. उन्होंने कहा कि रमजान के पूरे रोजे तरावीह और इबादत का बदले अल्लाह अपने बंदों को इनाम के रूप में ईद देता है. वहीं, जामा मसजिद के ईमामकारी जलालुदीन साहब कासमी ने बताया कि ईद के दिन आपसी भाईचारा मेल मुहब्बत को बरकरार रख खुशी मनाने को ही ईद कहते हैं. सभी रोजेदारों को पूरे 30 दिन के परीक्षा के बाद ईनाम स्वरूप ईद मिलता है. इस दिन ज्यादा से ज्यादा ईबादत करनी चाहिए.

इत्र की खुशबू से गमक उठा ईदगाह
निर्धारित समय सुबह 8.30 बजे के पूर्व से ही हर आयु वर्ग के मुसलिम लोगों ने नये-नये परिधान पहन कर तथा इत्र की खुशबू लपेटे ईदगाह पहुंचे. इससे इत्र खुशबू से सारा वातावरण सुगंधित हो गया. ज्यादातर लोग कुरता पैजामा, सर पर टोपी लगाये ईदगाह पहुंचे. जहां पर ईद उल फितर की नमाज अता की गयी.

एक-दूसरे के गले मिल दी बधाई
नमाज अता करने के बाद सभी एक-दूसरे से गले मिल कर खुशी का इजहार करते हुए बधाइयां दी. वहीं शांति समिति के तरफ से सेवइयां का स्टॉल लगाये गये थे जहां से लोगों ने सेवइयां खा कर मुंह मीठा करते हुए बधाइयां दी. यही नहीं, सभी ने सब को अपने घर आने का आमंत्रण भी दिया. ईदगाह से वापस घर आने के बाद सेवइयां खाने और खिलाने का सिलसिला आरंभ हो गया जो शाम तक चलता रहा. इस दौरान सभी लोग धूम-धूम कर सेवइयां व शिर खुरमा व अन्य व्यंजन खाई.

उत्साहित दिखे बच्चे
महीनों से ईद के इंतजार के बाद आज बच्चों को खासा उत्साहित देखा गया. सुबह से ही उन बच्चों के चेहरे पर एक नयी चमक देखने को मिली. नये-नये पोशाक में टोपी लगाये अपने घर आने वालों लोगों का इंतजार कर रहे थे. अपने घर के अभिभावकों के साथ ये बच्चों ने आने वाले हर आंगतुकों से इदी लेना नहीं भूले.

चुस्त-दुरुस्त दिखा प्रशासन
सुबह से ही प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखा. ईद पर्व पर किसी तरह असामाजिक तत्वों द्वारा खुशी में खलल नहीं डाली जाये इसको लेकर प्रशासन ने कड़े प्रबंध कर रखे थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर थी. इस दौरान ईदगाह पर एसपी विनय कुमार, सीआरपीएफ के कमांडेट परम शिवम, सदर एसडीओ पंकज कुमार गुप्ता, एसपी प्रमोद मंडल, मेजर अरुण कुमार, एडीएसओ राम प्रसाद साह सहित कई अधिकारी पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवान सक्रिय देखे गये. वहीं, नगर विधायक प्रमोद कुमार, अधिवक्ता संघ के सचिव राजीव रंजन द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे, वार्ड पार्षद नसीमा खातून, अमित सेन, एमएस कॉलेज के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष अरुण कुमार, संतोष कुमार सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मुसलिम भाइयों के गले मिल ईद की बधायी दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel