12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ फूटा आक्रोश

मोतिहारीः जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकी पर पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घात लगाकर रात्रि दो बजे भारतीय सेना के गश्ती दल प र हमला किया गया. इसमें भारत के पांच सैनिक शहीद हो गये. इस कायराना घटना के विरोध में भाजयुमो ने मीना बाजार गांधी […]

मोतिहारीः जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकी पर पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घात लगाकर रात्रि दो बजे भारतीय सेना के गश्ती दल प र हमला किया गया. इसमें भारत के पांच सैनिक शहीद हो गये. इस कायराना घटना के विरोध में भाजयुमो ने मीना बाजार गांधी चौक पर रक्षा मंत्री एके एनटोनी का पुतला दहन किया. भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मार्त्तण्ड नारायण सिंह ने मौके पर कहा कि रक्षा मंत्री का यह बयान पाकिस्तान सरकार के बयान से मिलता जुलता है.

भारत सरकार को भी उसी की भाषा में जवाब देना होगा. मौके पर पंकज सिन्हा, निरज मिश्र, निखिल राज, पवन राज, राजेश कुमार, विवेकानंद तिवारी, मुरली मनोहर गुप्ता, गोपु , दोटन उर्फ चाचा कुनु ठाकुर, सतीश कुमार, अभिषेक कुमार, नंदन भारद्वार, रवि रंजन, मुकुन्द तिवारी, त्रिभुवन राजन कुमार, मोनू ,कुमार गौरव, रमण सिंह, अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में शहीद हुए पांच जवान को श्रद्धांजलि दी गयी एवं घटना की कड़ी निंदा की गई. वहीं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर संदीप कुशवाहा, मंजय सहनी, निखिल बिहारी, शशि शेखर, बसंत कुमार, करण यादव, विनय कुमार, रामकुमार सहनी, अरविंद यादव आदि उपस्थित थे.

उधर, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या का विरोध करते हुए आज शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान का नक्शा जलाया. मौके पर विहिप के प्रदेश सह मंत्री अशोक कुमार अधिवक्ता ने पाकिस्तान के हड़कतों का विरोध करते हुए कांग्रेस के कमजोर नीति को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. मौके पर जिलाध्याक्ष अजय शंकर वर्मा तथा उपाध्यक्ष सुबोध कुमार तथा हरिशचंद्र उपाध्याय, अधिवक्ता ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक के खातीर देश की सुरक्षा के साथ विश्वासघात कर रहा है. कुंवर वरुण अधिवक्ता तथा जिला मंत्री रमेश कुमार सिंह और नगर उपाध्यक्ष दीप नारायण पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान 1917 से ही छोटी-बड़ी हरकत कर रही है. मौके पर हरेंद्र प्रसाद, जगदीश प्रसाद, मनीष कुमार अधिवक्ता बजरंग दल के जितेंद्र कुशवाहा, मुन्ना राम, मंटू राम आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel