13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा नमाज में उमड़े सैकड़ों रोजेदार

मोतिहारीः रमजान महीने के अलविदा के जुमे के नमाज का बहुत ही अहम महत्व है. पूरे महीने की ईबादत के बाद रूखसत होने पर मुसलिम समाज को एक तरफ अफसोस रहता है तो दूसरी तरफ खुशी भी रहती है. खुशी इस मायने में रहती है कि सफलता पूर्वक रमजान का पाक महीना गुजर गया और […]

मोतिहारीः रमजान महीने के अलविदा के जुमे के नमाज का बहुत ही अहम महत्व है. पूरे महीने की ईबादत के बाद रूखसत होने पर मुसलिम समाज को एक तरफ अफसोस रहता है तो दूसरी तरफ खुशी भी रहती है. खुशी इस मायने में रहती है कि सफलता पूर्वक रमजान का पाक महीना गुजर गया और अफसोस रमजान माह के समाप्त होने का होता है. उक्त बातें अलविदा के नमाज अता करने के पश्चात शहर के जामा मसजिद में अंजुमन ने कहीं.

साथ ही उन्होंने कहा कि इस जिले में आपसी सद्भाव बहुत गहरा है और यहां के शांति समिति में अंजुमन इस्लामिया के भी सदस्य हैं. जो प्रशासन का काफी सहयोग करते हैं. वहीं नमाज अता करने के पूर्व जमा मसजिद के इमामकारी जलालुद्दीन साहब कासमी ने रोजेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलिम समाज को इस रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करना चाहिए और अपने माल का जकात निकालकर गरीबों में तश्लिम करना चाहिए.

जामा मसजिद में उमड़ी रोजेदारों की भीड़
शुक्रवार को रमजान के महीने के अलविदा के नमाज को अदा करने के लिए जामा मसजिद में 11 बजे दिन से ही रोजेदारों की भीड़ उमड़ने लगी. रोजेदारों को नमाज अता करने के लिए अंजुमन इश्लामिया के द्वारा बेहतर प्रबंध किये गये थे. हजारों की तादात में पहुंचे रोजेदारों ने मसजिद परिसर के साथ गांजा चौक से लेकर नगर परिषद कार्यालय तक सड़क पर बैठ नमाज अता किया.

सुबह से मुख्य पथ था वन वे
अलविदा के नमाज में रोजेदारों के संख्या को देख प्रशासन के द्वारा मुख्य पथ को सुबह आठ बजे से ही एकतरफा परिचालन कर दिया गया था. ताकि जामा मसजिद के सामने जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो

चुस्त-दुरुस्त दिखा प्रशासन
राजेदारोंकी सुरक्षा को लेकर सुबह आठ बजे से ही जामा मसजिद सहित पूरे शहर के प्रशासन चुस्त-दुरुस्त देखी गयी. स्वयं सदर एसडीओ पंकज कुमार गुप्ता जामा मसजिद के आसपास की सुरक्षा की कमान संभाले थे. इस दौरान अधिक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. नगर थाना में दंडाधिकारी के रूप में अशोक कुमार शर्मा को तैयार किया गया था तो वहीं नाका थाना में बीडीओ मनोज कुमार को तैनात किया गया था. वहीं नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार पांडेय भी सक्रिय देखे गये थे. सभी अधिकारी व पुलिस बल सुबह आठ बजे से नमाज अता करने के बाद तक सक्रिय थे.

रोजेदारों में था उत्साह
इस दौरान जामा मसजिद में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुसलिम लोग अलविदा के नमाज अता करने के लिए पहुंचे. सभी के चेहरे पर उत्साह देखा गया. नमाज अता करने के पश्चात उन लोगों ने एक दूसरे से खुशी का इजहार किया व मसजिद परिसर व आस-पास के दुकानों से सेवइया आदि की खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें