15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाइट ड्यूटी पर खर्राटे भरते मिले नाका प्रभारी

मोतिहारी : पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार रविवार को घना कोहरा व सर्द रात में शहर की पुलिसिंग व्यवस्था का जायजा निकल़े उन्होंने शहर में रात्रि गश्ती के अलावे जेल, ट्रेजरी, मैगजीन, स्टेट बैंक, क्यू आर टी में तैनात गार्ड सहित नगर व छतौनी थाने की रात्रि व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया़ नगर थाना में नाइट […]

मोतिहारी : पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार रविवार को घना कोहरा व सर्द रात में शहर की पुलिसिंग व्यवस्था का जायजा निकल़े उन्होंने शहर में रात्रि गश्ती के अलावे जेल, ट्रेजरी, मैगजीन, स्टेट बैंक, क्यू आर टी में तैनात गार्ड सहित नगर व छतौनी थाने की रात्रि व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया़ नगर थाना में नाइट ओपी ऑफिसर व संतरी ड्यूटी पर तैनात गार्ड आराम फरमाते पाये गये, जबकि थाना के बैरक में राइफल छोड़ दो होमगार्ड के जवान फरार मिल़े दोनों राइफल को उठा एसपी अपने साथ ले गय़े

उन्होंने चारों नाका का भी जायजा लिया़ शहर में रात्रि गश्ती हो रही थी, लेकिन नाका एक के प्रभारी ओपी राम गश्ती के दौरान जीप पर सोते मिले, जबकि नाका में संतरी ड्यूटी के गार्ड सहित अन्य कर्मी खर्राटे भर रहे थ़े उन्होंने नाका नंबर एक के प्रभारी को डांट पिलाते हुए ड्यूटी का पाठ पढ़ाया़ छतौनी थाना का भी हाल कुछ इससे जुदा नहीं था़ जेल, ट्रेजरी, मैगजीन, स्टेट बैंक व क्यूआरटी के नाइट गार्ड को भी सही ढंग से ड्यूटी करने की नसीहत दी़ एसपी ने बताया कि सर्द रात में लोग अक्सर आलसी हो जाते हैं़ पुलिस वाले भी नाइट ड्यूटी में बाहर निकलना नहीं चाहत़े ऐसे में चोर-बदमाश को मौका मिल जाता है और अपनी करामात दिखा जाते हैं़ इसी उद्देश्य से पुलिस कर्मियों को चार्ज रखने के लिए औचक जांच अभियान चलाया गया था़ उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच लगातार होती रहेगी़

गुप्तचर का लेंगे प्रशिक्षण

मोतिहारी. जिले के एक इंस्पेक्टर व एक जमादार को गुप्तचर के प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है़ उन्हें गुप्तचर के प्रशिक्षण के लिए जयपुर भेजा जा रहा है़ प्रशिक्षण के लिए जाने वाले में इंस्पेक्टर गोरख बैठा व जमादार भरत राय शामिल है़ं

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel