6500 लीटर तैयार और अर्धनिर्मित शराब बरामद
मोतिहारी : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त की है.
इस दौरान 6500 लीटर तैयार व अर्धनिर्मित चुलाई शराब बरामद की गयी, जिसे नष्ट कर दी गयी. मामले में गांव के राकेश सहनी, हरेंद्र सहनी, सुरेश सहनी, अच्छेलाल सहनी व रामबाबू सहनी चिह्नित किया गया है. इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया कि छपरा बहास में शराब की भट्ठियों के संचालित होने की सूचना मिली थी. छापेमारी में इंस्पेक्टर श्री चौधरी के अलावा सोनी स्वराज, ढाका उत्पाद चौकी के प्रभारी कुंज बिहारी सिंह सहित कई जवान शामिल थे.