मोतिहारी : चकिया के हरपुर किशुनी गांव में गुरुवार की देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. तीनों की अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतकों में नूर आलम की पत्नी रुखसार खातून, 10 वर्षीय पुत्र मासूम एवं 8 वर्षीय पुत्री शबाना शामिल है.
नूर आलम सऊदी अरब में नौकरती करते हैं. हत्या के कारण का पता नही चल पाया हैं. सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. तीनों के सिर कटे हुए थे. डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

