पहाड़पुर के लखनीपुर गांव की घटना
Advertisement
शाॅर्ट सर्किट से नौ घर जले 10 लाख की संपत्ति खाक
पहाड़पुर के लखनीपुर गांव की घटना पहाड़पुर : प्रखंड के लखनीपुर गांव में बुधवार को बिजली के शार्ट सर्किट से नौ घर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के अनुसार बिजली का कनेक्शन नथुनी महतो के घर में लगा था, तार शिव मंगल महतो के फूंस के घर के ऊपर से गुज़रा था. जो शार्ट […]
पहाड़पुर : प्रखंड के लखनीपुर गांव में बुधवार को बिजली के शार्ट सर्किट से नौ घर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के अनुसार बिजली का कनेक्शन नथुनी महतो के घर में लगा था, तार शिव मंगल महतो के फूंस के घर के ऊपर से गुज़रा था. जो शार्ट सर्किट का पहला शिकार बना. जिससे लगभग 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गाय, बकरी बछड़ा के साथ खटिया, चौकी, कुर्सी, टेबल,कपड़ा, और खाने पीने की वस्तुए भी जल कर राख हो गई. आग लगने के समय घर में दो महिलायें तथा छोटे बच्चे थे, जिनके चिल्लाने पर आस-पास के ग्रामीण दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज़ थी कि बुझाने के प्रयास करने के बावजूद पांच घर जलकर राख हो गए.
बताते चलें कि आग लगने के समय गृह स्वामी मज़दूरी करने के लिए घर से बाहर निकले हुए थे. इधर स्थानीय प्रशासन और अग्निशामन सेवा की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच आग के लपेटे से जूझ रहें लोगों के साथ प्रयास कर अन्य घरों को जलने से बचाया. दुसरी तरफ प्रभारी थानाअध्यक्ष लालदेव सिंह अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद घटना स्थल पर पहुंच अगलगी का जायजा लिया. वहीं अग्निपीड़ितों को आपदा कोष से सरकारी राशि देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement