पहाड़पुर : थाना क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा पंचायत के रायकररिया नया गांव में एक गर्भवती महिला(30) की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस कप्तान को दी गयी. कप्तान के निर्देश पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष लालदेव सिंह, एएसआई राजकुमार ठाकुर, विनोद यादव व पुलिस बल सहित ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.
मृतक सोनी देवी उक्त गांव निवासी बृजकिशोर महतो की पत्नी बतायी जाती है. मृतक अपने पीछे एक दो वर्ष की की बच्ची छोड़ गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में भाजा टोला गांव निवासी मृतका के पिता जादोलाल महतो ने आवेदन दे बताया है कि उक्त मृतका गर्भवती थी. पेट मे अचानक दर्द शुरू हो गया, जिससे उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के उपरांत ही हत्या के कारणों का पता लग पायेगा.

