मोतिहारी : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को सरकार घर-घर पहुंचाने की कवायद कर रही है. वही दूसरी ओर सरकारी मुलाजिम सात निश्चय की राशि को प्रबंध समिति के खाता में नहीं भेजकर निजी खाता में स्थानांतरित कर ली गयी है. मामले को ले डीएम रमण कुमार ने तीन पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है.
कुल गबन की राशि करीब डेढ़ करोड़ की है. इसमें रामगढ़वा, अहिरौलिया के पंचायत सचिव पर एक करोड़ गबन करने का मामला है. निलंबित पंचायत सचिव हिरामन राम, मो. अब्बास और वकील अख्तर है. वकील अख्तर छह पंचायतों के पंचायत सचिव है, जिन पर पंचायतवार अलग-अलग गबन का मामला है. निलबंन के बाद इन लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.