मोतिहारी : छतौनी में बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को दिन-दहाड़े हवाई अड्डा- बाइपास रोड स्थित चीनी मिल गेट नम्बर एक के पास कार सवार उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के अधिकारियों से 10.18 लाख रुपये लूट लिये. घटना साढ़े तीन बजे के आसपास की है. सूचना मिलते ही छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. एसपी नवीनचंद्र झा ने भी घटना स्थल का जायजा लिया.फाइनेंस कर्मियों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला.
बताया जाता है कि एनएच 28 स्थित बरियापुर पूल के समीप उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का कार्यालय है. कंपनी के ब्रांच हेड अनुप कुमार व सिनियर एग्जिक्यूटिव शशि राय इंडिका कार से 10.18 लाख रुपये यूको बैंक में जमा करने जा रहे थे. कार चांदमारी का मनीष कुमार चला रहा था. चीनी मिल गेट के पास पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो युवक कार के आगे आ गये.
चालक ने कार की स्पीड धीमी की तो उसे कार रोकने को कहा. जैसे ही कार रुकी तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने आकर पीछे की सीट पर बैठे शशि राय व अपुन कुमार पर पिस्टल तान गेट खोलने की कोशिश की. दोनों ने कार कर गेट नहीं खोला तो अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर शीशा तोड़ दिया, उसके बाद रुपये से भरा बैग लूटकर कचहरी चौक की तरफ फरार हो गये.