सुबह चार बजे तक महादेव ट्रेडर्स का होता रहा आइटी सर्वे
दो व्यवसायिक प्रतिष्ठान से पहले मिलता था ढाई लाख
साढ़े तीन करोड़ दोनों ने कराया था नोटबंदी में जमा
ऑपरेशन क्लीन मनी में 300 किये गये हैं चिह्नित
मोतिहारी : आयकर विभाग के ऑपरेशन मनी क्लीन के तहत अब तक करीब 300 लोग चिह्नित किये गये हैं, जो नोटबंदी के दौरान ब्लैक मनी विभिन्न व्यक्तियों के नाम से बैंक में जमा कराये हैं.
इसमें हेनरी बाजार के दो व्यवसायी महादेव ट्रेडर्स के पवन कुमार और महादेव इंटरप्राइजेज के सुनील कुमार के यहां आयकर विभाग का सर्वे शुक्रवार शाम को शुरू हुआ, जो शनिवार सुबह चार बजे तक चला.
इस दौरान अघोषित गोदाम व अन्य कागजातों की जांच की गयी, जिससे तत्काल एडवांस टैक्स के रूप में करीब 52 लाख रुपये प्राप्त हुआ. फिर रेगुलर सर्वे में टैक्स बढ़ सकता है. आयकर सूत्रों के अनुसार दोनों प्रतिष्ठान के मालिक द्वारा महज दो लाख रुपया टैक्स दिया जा रहा था.
स्टॉक मनी जांच में करीब 50 लाख का अंतर मिला, जो गंभीर मामला था. डिस्क्लोज स्टॉक, अन डिसक्लोज मनी आदि की भी जांच की गयी. जांच के बाद रेगुलर सर्वे आरंभ किया जायेगा. ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत मोतिहारी शहर में करीब 100 से अधिक व्यवसायी व आमलोग चिह्नित हुए हैं.
इसके अलावा रक्सौल, ढाका, हरिसिद्धि, घोड़ासहन, चकिया, मधुबन के अलावा अन्य इलाकों के भी करीब 200 व्यवसायी व आमलोग हैं, जो नोटबंदी के दौरान मोटी रकम अपने रिश्तेदार या नौकरों के नाम से जमा कराये हैं, इन लोगों को सूचीबद्ध कर लिया गया है. अगर एडवांस टैक्स नहीं देते हैं, तो चिह्नित लोगों के यहां आयकर विभाग सर्वे करेगा.
