बनकटवा : अगरवा गांव में शुक्रवार सुबह अगलगी की घटना में करीब दर्जन भर पशु झुलस कर मर गये. गृहस्वामी अजय यादव ने बताया कि, उनके दो गैर आवासीय घर में पशु बंधे थे.
इसी बीच आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं कर सके. इसमें करीब दो लाख से ज्यादा की क्षति हुई है. इधर, सीओ रणधीर कुमार ने कहा कि कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी सहायता राशि दी जायेगी.