मोतिहारी : पावर मेंटेनेंस सर्विस सेंटर का जदयू के प्रदेश नेता सह पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह ने रघुनाथपुर में उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इससे आम उपभोक्ताओं को घर बैठे कम खर्च में सुविधा मिलेगी. सेंटर के डीपीएम चंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि घर में सही तरीके से कनेक्शन वायरिंग के अलावा उसका मेंटेनेंस हो इसके लिए पब्लिक पार्टनरशिप पर काम शुरू किया गया है. सेंटर द्वारा छह महीने तक सर्विस के लिए मात्र 300 रुपये तथा एक साल के सर्विस के लिए 500-600 रुपया लिया जायेगा.
कुशल इलेक्ट्रीशियन कॉल करने के तीस मिनट के अंदर घर पहुंच कर बिजली की समस्या को दूर करेगी. इस मौके पर डीपीएमओ जयप्रकाश गिरि, अभिषेक कुमार, पीएमई रंजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, रजनीश राज आदि मौजूद थे.