मोतिहारी/बंजरिया : शहर के जानपुल-सिंघिया पथ में पोखर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने दवा व्यवसायी शिवजी ठाकुर को गुरुवार की देर शाम गोली मार दी. गोली उनके गर्दन व सीने में लगी है. शिवजी को तत्काल उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दवा व्यवसायी को मारी गोली
मोतिहारी/बंजरिया : शहर के जानपुल-सिंघिया पथ में पोखर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने दवा व्यवसायी शिवजी ठाकुर को गुरुवार की देर शाम गोली मार दी. गोली उनके गर्दन व सीने में लगी है. शिवजी को तत्काल उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई […]
जानकारी के अनुसार श्री ठाकुर ऑनलाइन आयुर्वेद दवा का व्यवसाय करते हैं. गुरुवार शाम सिंघिया पोखर के पास स्थित टोला के सत्यनारायण साह के यहां से दूध लेकर पैदल सिंघिया पिपरा वार्ड स्थित घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पीछा करते हुए दो गोली दाग दी.
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश शहर के जानपुल चौक की तरफ भाग निकले. स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. सूचना पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. अस्पताल में डीआइयू प्रभारी मनीष कुमार, इंस्पेक्टर आनंद कुमार सहित पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement