मोतिहारी : थावे-मोतिहारी-छौड़ादानो रेल खंड पर 105 किलोमीटर नयी रेल लाइन निर्माण के पहले चरण का सर्वे पूरा हो गया है. इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेज दी गयी है. मंजूरी मिलने के बाद रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इस रेलखंड के निर्माण पर 2422 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
सर्वे के अनुसार थावे वाया मोतिहारी-छौड़ादानो रेलखंड के निर्माण में गंडक नदी के सलेमपुर-संग्रामपुर घाट पर बड़ा पुल प्रस्तावित है. इसके अलावा 15 बड़े पुल, 81 छोटे पुल, 13 हॉल्ट व स्टेशन बनेंगे. इनमें पांच रेलवे स्टेशन गोपालगंज में और नौ स्टेशन पूर्वी चंपारण जिले में होंगे. थावे को जंक्शन का रूप दिया जा सकता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह रेलखंड 2008-09 से प्रस्तावित था.
कहां-कहां बनेंगे हाल्ट व स्टेशन. थावे-मोतिहारी-छौड़ादानो रेलखंड पर छोटे-बड़े 13 रेलवे स्टेशन व हॉल्ट बनेंगे. इनमें गोपालगंज जिले में सलेमपुर हॉल्ट, मिर्जापुर, मांझीगढ़, हरखुआ के बाद थावे स्टेशन होगा. पूर्वी चंपारण में छौड़ादानो, बेला खैरवा हॉल्ट, लखौरा, कोल्हुअरवा, जेल कोर्ट हॉल्ट, तुरकौलिया, अहिरगांवा हॉल्ट, अरेराज और संग्रामपुर है. संग्रामपुर के बाद गोपालगंज का सलेमपुर हाल्ट होगा.