20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार की नीितयां मजदूर विरोधी

रक्सौल : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ आहुत भारत बंद का असर रक्सौल में देखने को मिला. सुबह से ही विभिन्न ट्रेड युनियन के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय बंद रखा और कामकाज बाधित कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये. इधर, बंदी को लेकर बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के महासचिव चंद्रशेखर […]

रक्सौल : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ आहुत भारत बंद का असर रक्सौल में देखने को मिला. सुबह से ही विभिन्न ट्रेड युनियन के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय बंद रखा और कामकाज बाधित कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये. इधर, बंदी को लेकर बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के महासचिव चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कर्मियों ने बैनर के साथ मुख्य पथ पर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने पूरे नगर का परिभ्रमण किया. मजदूर एकता जिंदाबाद, रेलवे का नीजिकरण बंद करो, सरकारी नौकरी में छटनी बंद करों आदि नारो के साथ प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना था कि केन्द्र द्वारा सरकार श्रम कानूनों में तथाकथित सुधार की नीतिया मजदूर विरोधी है.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार सरकारी कंपनियों में निजी क्षेत्र को बड़ी तेजी से ला रही है. रेल, भेल, तेल, खाद‍्यान, डाक, संचार, शिक्षा, चिकित्सा बीमा तथा रक्षा उद‍्योग सहित लगभग सभी क्षेत्रों में क्रमश: 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमती दी जा रही है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको का आपस में विलय कर उन्हें निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है. इससे रोजगार का खतरा पैदा हो रहा है और ट्रेड यूनियन इसी का विरोध कर रही है.

प्रदर्शन में अनुमंडल, प्रखंड, अंचल, नगर परिषद‍् के कर्मी व भाकपा के कार्यकर्ता शामिल थे. मौके पर धनपत तिवारी, राजेन्द्र रजक, प्रदीप गुप्ता, अशोक कुमार साह, इंदर उरांव, मनमोहन सिंह, विजेन्द्र शुक्ला, अरूण कुमार कर्ण, राज कुमार जायसवाल, मुन्ना सिंह, सुधीर कुमार यादव, उपेन्द्र नाथ पाठक, श्याम बिहारी तिवारी, रामाकांत आजाद, बैजू प्रसाद, मृत्युजंय मृणाल, सागर कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मी मौजूद थे.

भारत बंद का दिखा मिलाजुला असर : सुगौली. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ केंद्रीय मजदूर संघों के राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान का बुधवार को प्रखंड में मिलाजुला असर देखा गया. केन्द्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा अंचल कमिटी के तत्वावधान में माकपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह के नेतृत्व मे पार्टी कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया. इससे पहले माकपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिशोध मार्च निकाला. मौके पर धनन्जय पूरी, राकेश झा, विश्वनाथ यादव, एजाजुल हक, अजीजूल हक, देवनारायण ठाकुर, उदयकांत झा, मनेजर चौधरी, शंभूशरण यादव आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel