19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगौली में दंपती की गला रेत कर हत्या

सुगौली (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के छपरा बहास लाला टोला में सोमवार की देर रात घर में घुसे अपराधियों ने मजदूर तबरेज आलम उर्फ भीम (21) व उनकी पत्नी हसबुन निशा (20) की गला रेतकर हत्या कर दी. दंपती को मौत के घाट उतारने के बाद बदमाश आराम से घर के पीछे के दरवाजे से […]

सुगौली (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के छपरा बहास लाला टोला में सोमवार की देर रात घर में घुसे अपराधियों ने मजदूर तबरेज आलम उर्फ भीम (21) व उनकी पत्नी हसबुन निशा (20) की गला रेतकर हत्या कर दी. दंपती को मौत के घाट उतारने के बाद बदमाश आराम से घर के पीछे के दरवाजे से भाग निकले. घनी बस्ती के बीच दो मंजिला घर परिजनों से भरा होने के बावजूद वारदात की किसी को भनक तक नहीं लगी. इसका फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले.

मृतक तबरेज की मां जलेखा खातून ने बताया कि सुबह अजान के बाद जगाने आयी,तो घटना की जानकारी हुई. कमरे में घुसने के बाद दंग रह गयी. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि तबरेज आलम उर्फ भीम पत्नी हसबुन के साथ अपने पुस्तैनी मकान में रहते थे, जो गांव में मजदूरी करता था. भीम का बड़ा भाई मो. कैश आलम रक्सौल में रहकर कबाड़ का कारोबार करता है. थानाध्यक्ष के मुताबिक दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की छनबीन के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

पड़ोसियों-रिश्तेदारों से जानकारी जुटा रही पुलिस

थानाध्यक्ष रोहित का कहना है कि दंपती की हत्या किस मकसद से की गयी है, इसके बारे में पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पड़ोसियों से भी घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि फोन कर वारदात की जानकारी दी गयी है. साथ ही अन्य रिश्तेदारों से मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल से धारदार चाकू व खून से सने कपड़े भी बरामद किये गये हैं.

दो महीने पहले जेल से छूट कर आया था तबरेज

तबरेज उर्फ भीम की शादी पिछले वर्ष 04 मार्च 2019 को पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनवारिया मोटर मियां की पुत्री हसबुन निशा के साथ हुई थी. मृतका सात माह की गर्भवती थी. मृतक पट्टीदारी में हुई मारपीट के आरोप में दो महीने पूर्व जेल से बेल पर छूट कर आया था. घटना के समय घर में मृतक के पिता नथुनी मियां (52), माता जलेखा खातून (50), छोटा भाई परवेज (16), बड़े भाई की पत्नी अफसाना खातून (30), बहन रबीना (16), हशीना (14) व सकीना (12) मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें