थाना क्षेत्र के मोहनापुल की है घटना
बाइक से चार की संख्या में थे बदमाश
पीपराकोठी : बंजरिया गोखुला से ईख लदा ट्रैक्टर लेकर सिधवलिया चीनी मिल जाने के दौरान जीवधारा के पास बदमाशों ने ने चालक को बंधक बना ट्रैक्टर लूट लिया. घटना पीपराकोठी के मोहना पुल के पास की है. बदमाश आपाची बाइक से चार की संख्या में थे. मामले में ट्रैक्टर मालिक बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा गोकुला के रामप्रताप कुशवाहा के पुत्र भूषण कुमार ने थाने में आवेदन दिया है.
बताया कि चालक गन्ना लेकर सिधवलिया चीनी मिल जा रहा था. राजमार्ग 28 के रास्ते जैसे ही वह मोहनापुल के समीप पहुंचा कि अापाची बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाशों ने ट्रैक्टर को रोककर चालक के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को जीवधारा पेट्रोल पंप के समीप ले जाकर ट्रॉली अलग कर ट्रैक्टर लेकर भाग निकले. चालक को बैरिया नहर पर मोबाइल छीनकर भाग निकले.