मोतिहारी : जिले के पेट्रोल पंपों व गैस वितरकों के साथ लगातार हो रही लूट की घटनाओं के खिलाफ गुरुवार को जिले भर के पेट्रोल पंप व एलपीजी यूनियन हड़ताल पर रहे. इस कारण जिले की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा और वाहन मालिक इंधन के लिए दिन भर भटकते रहे. कहीं पेट्रोल के अभाव में गाड़ियां बंद रहीं, तो कहीं बाइक सवार बाइक ठेलते रहे. पूरे जिले की स्थिति एक जैसी थी और अधिकांश वाहन मालिक इंधन के लिए परेशान थे.
Advertisement
लूट के विरोध में बंद रहे पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी
मोतिहारी : जिले के पेट्रोल पंपों व गैस वितरकों के साथ लगातार हो रही लूट की घटनाओं के खिलाफ गुरुवार को जिले भर के पेट्रोल पंप व एलपीजी यूनियन हड़ताल पर रहे. इस कारण जिले की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा और वाहन मालिक इंधन के लिए दिन भर भटकते रहे. कहीं पेट्रोल के अभाव […]
जिले में 158 पंपों से प्रतिदिन 1.50 लाख लीटर पेट्रोल व 3.75 लाख लीटर डीजल की खपत होती है. हड़ताल का यातायात पर भी असर दिखा और काफी कम गाड़ियां सड़कों पर निकलीं. वहीं 122 वितरण केंद्रों से 40 हजार गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के पास नहीं पहुंच पाया.
शहर के बाहरी क्षेत्रों में सौ रुपये बिके पेट्रोल : शहर से सटे बाहरी क्षेत्रों में हड़ताल का व्यापक असर दिखा. सौ रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल की बिक्री हुई. पेट्रोल मिलावटी था या उसमें मिट्टी तेल मिलाया गया था, इसकी कोई जानकारी वाहन मालिकों को नहीं थी. हालात को समझते हुए खामोशी के साथ मंजिल तक पहुंचने के लिए गाड़ी व बाइक में पेट्रोल डलवाते रहे.
पीपराकोठी. वर्तमान समय में सूबे में जंगल राज का माहौल बना हुआ है. सूबे के पेट्रोल पंप के कर्मियों सहित मालिकों की सुरक्षा नहीं है. आयेदिन आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है. इस मुद्दे पर सरकार से भी बात हुई लेकिन अब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो सकी है. अगर सुरक्षा नहीं हुई तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. उक्त बातें गुरुवार को स्वागत पेट्रोल पंप पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ईस्ट चंपारण पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा घोषित एक दिवसीय हड़ताल पूर्णतः सफल रहा है. इस मौके पर मुख्य रूप से रामाधार पांडेय, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, नीता शर्मा, उदय शंकर सिंह, कुमुद रंजन, उधव सिंह, उदय नारायण सिंह, योगेंद्र प्रसाद, बिनोद प्रसाद, अमित कुमार, संजय कुमार, रविशंकर वर्मा, मनीष कुमार सहित एसोसिएशन के कई सदस्य मौजूद थे.
डुमरियाघाट : क्षेत्र स्थित पांच पेट्रोल पंप बंद रहे. पंप बंद होने के कारण लंबी दूरी के वाहनों समेत आस-पास के वाहन को डीजल पेट्रोल नहीं मिल सका. चालक तेल के लिए बेचैन रहे. पंप मालिकों के कहना था कि प्रशासन ऐसी व्यवस्था करे, जिससे पंपकर्मियों व पेट्रोल पंप पर हो रहे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके.
मधुबन : मधुबन व तेतरिया के सभी पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी बंद रहे. बंद में शामिल रणवीर सिंह, राकेश कुमार, उमेशचंद्र श्रीकांता, आमोद कुमार उर्फ पप्पू, महेश प्रसाद उर्फ लड्डू महाजन, शशिरंजन झा आदि ने कहा कि आय दिन जिले व प्रदेश के पेट्रोल पंप कर्मियों, गैस एजेंसी के कर्मियों व कर्मचारियों से लूटपाट, छिनतई व अन्य अापराधिक घटनाएं घटित हो रही है, जिसे रोक पाने में पुलिस सक्षम नहीं हो पा रही है.
चकिया : एनएच 28 स्थित बीपी पंप परिसर में ईस्ट चंपारण पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के विनोद कुमार एवं ईस्ट चंपारण गैस वितरण एसोसिएशन की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि जिले में लगातार पंप व गैस एजेंसी में लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. बीते एक सप्ताह में पांच घटनाएं घटी है, जिसमें रुपया लूट के अलावा कर्मी घायल हुये हैं. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी करने तथा मामले का खुलासा करने की मांग की. इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष उदय नारायण सिंह व विजय राम, उधव सिंह, घनश्याम सिंह, विकेश कुमार, रितेश कुमार, राजू खान, मुरारी शुक्ला, कमलेंद्र कुमार कौशल, सत्यम कुमार, मनीष कुमार, केसर सिंह, अमित कुमार गुप्ता, संजीव वर्मा, रवि शंकर वर्मा, चंद्रशेखर सिंह, कुमुद रंजन, उपेंद्र कुशवाहा, जयंत कुमार, रिंकू सिंह, रिपुसूदन सिंह, अमित कुमार सिंह, किरण वर्मा, सीमा सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
रक्सौल : पेट्रोल पंप बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कौड़िहार रोड स्थित रेहान एचपी पंप पर एकत्रित पेट्रोल पंप संचालकों ने कहा कि पंपों पर लगातार हो रही लूट की घटनाओं से असुरक्षा का भाव आ गया है. प्रशासन समय रहते अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करता है तो विरोध और तेज होगा. इस मौके पर युगल किशोर सिकारिया, अताउर्रहमान, जमाल साहब, अली इमाम, गुड्डू बाबू, दीपक कुमार सिंह, महेश सिकारिया, रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
सुगौली : एसोसिएशन के आह्वान पर पंप छह बजे से बंद रहे. शुक्रवार सुबह सभी पेट्रोप पंप व गैस एजेंसी खुलेंगे. हालांकि इस हड़ताल से इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों को मुक्त रखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement