मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : नये साल के जश्न के दौरान छतौनी व बंजरिया थाना क्षेत्र के दो अलग अलग पिकनिक स्थलों पर विवाद हुआ. इसमें युवती समेत दो लोग घायल हो गये. वहीं, एक की मौत पिकनिक से लौटने के दौरान हादसे में हो गयी. चाकूबाजी में घायल दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
नये साल के जश्न में हुई चाकूबाजी, एक की मौत
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : नये साल के जश्न के दौरान छतौनी व बंजरिया थाना क्षेत्र के दो अलग अलग पिकनिक स्थलों पर विवाद हुआ. इसमें युवती समेत दो लोग घायल हो गये. वहीं, एक की मौत पिकनिक से लौटने के दौरान हादसे में हो गयी. चाकूबाजी में घायल दो लोगों को इलाज के लिए सदर […]
छतौनी चौक पर नववर्ष के हुड़दंग के दौरान एक युवती को चाकू लग गया, जो बंगाली कॉलोनी की रहनेवाली है. वहीं दूसरी घटना बंजिरया थाना क्षेत्र के चाटीमाई स्थान की है, जहां दुकान के विवाद में चाकू लगने से दीपक कुमार घायल हो गया. इधर, कोटवा से पिकनिक मनाकर बाइक से लौट रहे युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.
डीएमसी के छात्रों व बाहरी युवकों के बीच मारपीट, हवाई फायरिंग
दरभंगा. न्यू इयर के स्वागत में पार्टी मना रहे दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्रों व बाहरी युवकों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान बाहरी युवक ने गोलीबारी की. हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी. डीएमसी के छात्रों ने गोली चलाने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
घटनास्थल से पिस्टल व दो खोखा बरामद किया गया है. छात्रों का कहना है कि वह लोग मंगलवार की रात बास्केटवॉल मैदान के इस्ट हॉस्टल के सामने नववर्ष का उत्सव मना रहे थे. इसी दौरान तीन-चार बाहरी युवक वहां आकर हंगामा करने लगे. मना करने पर मारपीट करने लगे़
सीतामढ़ी व दरभंगा में ठंड से महिला समेत छह की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement