एक-दूसरे को दीं नये साल की शुभकामनाएं
Advertisement
नये साल का गर्मजोशी से किया स्वागत
एक-दूसरे को दीं नये साल की शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का चलता रहा दौर मोतिहारी : हैप्पी न्यू इयर 2020 को बुधवार को लोगों में खुब जश्न मनाया. शहर से लेकर गांव तक उमंग का माहौल रहा. पिकनिक स्पॉट पर लोगों की काफी भीड़ रही. नये साल के मौके पर लोगों ने धर्मिक […]
सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का चलता रहा दौर
मोतिहारी : हैप्पी न्यू इयर 2020 को बुधवार को लोगों में खुब जश्न मनाया. शहर से लेकर गांव तक उमंग का माहौल रहा. पिकनिक स्पॉट पर लोगों की काफी भीड़ रही. नये साल के मौके पर लोगों ने धर्मिक स्थलों का भी रूख किया. वही कई लोगों ने परिवार के सदस्यों के साथ रेस्टूरेंट के लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया. इस दौरान नये वर्ष पर पूर्वी चंपारण के केसरिया बौद्ध स्तूप से लेकर अरेराज सामेश्वर नाथ महादेव मंदिर, केसरनाथ मंदिर, चाटी माई मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
बौद्ध स्तूप के अलावें बैरिया फूलवारी, होम गार्ड मैदान, गांधी मैदान व सत्याग्रह व मनरेगा पार्क हॉट पिकनिक स्पॉट रहा. शहर के बीच स्थित गांधी संग्रहालय, चरखा पार्क व बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा. यहां गांधी संग्रहालय व सत्याग्रह पार्क में व्यस्कों को गुनगुनी धूप में गप्पे लगाने के अवसर मिले, वही बच्चों ने पिकनिक स्पॉट पर घुमने साथ खेलकूद व मनोरंजन का भरपुर आनंद लिया.
सत्याग्रह पार्क में बच्चों ने की मस्ती : शहर के ज्ञानबाबू चौक से सटे सत्याग्रह पार्क नये साल का सबसे हॉट स्पॉट रहा. मिलेनियम राइटर जॉज ऑरवेल की जन्म स्थली से सटे इस पार्क की हरियाली के बीच बच्चों ने खुब मस्ती की. हजारों की संख्या में यहां लोग नये साल को इंज्वाय करने के लिए पहुंचे. यहां महिलाएं, युवती व बच्चों की संख्या काफी अधिक रही. परिवार के बीच बच्चों ने पिकनिक स्पॉट पर खेलकूद के बीच नये साल को इंज्वाय किया. हालांकि सुरक्षा को लेकर यहां कोई इंतजाम नहीं दिखा, जिसके कारण अधिक भीड़ होने पर लोगों को खासा परेशानी भी झेलनी पड़ी.
मनरेगा पार्क में मनोरम दृश्य का नजारा : छतौनी-मधुबनी घाट पथ में डीडीसी आवास के सामने बने मनरेगा पार्क में युवाओं की भीड़ अधिक रही. यहां शहर से लेकर देहात तक के लोग पिकनिक के लिए पहुंचे. एक तरफ झील तो दूसरी ओर हरे-भरे पेंड पौधे, सुंदर मनोरम दृष्य का लुफ्त लोगों ने यहां उठाया. वही झील किनारे बने बैंच व कूसियों पर लोगों ने परिवार के सदस्यों के साथ नये साल के जश्न को यादगार बनाया. पिकनिक के तौर पर कई लोग घर से बना हुआ खाना लेकर पहुंचे थे तो कुछ रेस्टूरेंट से ऑडर कर मंगाये गये खानपान के लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया.
गांधी मैदान में गुनगुनी धूप का आनंद : गांधी मैदान व होम गार्ड जवान मैदान में लोगों ने गुनगुनी धुप के आनंद के साथ नये साल का जश्न मनाया. गांधी मैदान में करीब हजारों की संख्या में परिवार व मित्र मंडली के साथ लोग ग्रुप में पहुंचे थे. हर कोई अपने साथ कुछ न कुछ खानपान का सामान ले आया था. अपने टीम के बीच आपस में मिलजुल कर सभी ने एक-दूसरे के खानपान वस्तुओं का स्वाद लिया. मनोरंजन के तौर पर कुछ टीम के लोग आपस में अंतराक्षरी खेल रहे थे तो बुर्जूग व व्यवस्कों की टोली गुनगुनी धूप का आनंद ले रहा था.
बापूधाम मोतिहारी व चरखा पार्क रहा आकर्षण : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन व चरखा पार्क लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर बापू की आर्ट ऑफ गैलरी की प्रदर्शनी एवं बापू के प्रतिमाओं को देखने की भीड़ लगी रही. वही शहर के चरखा पार्क में बच्चों ने खुब इंजवाय किया. बच्चें कभी गांधी संग्रहाल का रूख करते तो कभी पास के चरखा पार्क में जाने की जिद्द कर देते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement