23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता, चिकित्सक सहित चार घरों से 20 लाख की चोरी

परिजन डेरा छोड़ गये थे गांव दरपा पैठानपट्टी तीन भाई व जीजा के घर को चोरों ने किया साफ मोतिहारी : शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोरों के बढ़ते हौसले ने एक बार फिर छतौनी थाना अंतर्गत खोदानगर में एक साथ चार घरों में भीषण चोरी की घटना […]

परिजन डेरा छोड़ गये थे गांव दरपा पैठानपट्टी

तीन भाई व जीजा के घर को चोरों ने किया साफ
मोतिहारी : शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोरों के बढ़ते हौसले ने एक बार फिर छतौनी थाना अंतर्गत खोदानगर में एक साथ चार घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार की रात में घटी, जब चारों घर के लोग अपने गांव दरपा पैठानपट्टी गये थे. करीब दो लाख नकद सहित स्वर्णाभूषण सहित 20 लाख के सामान चोर ले गये.
पीड़ितों में अधिवक्ता नबी अहमद खां, बनकटवा प्रखंड के सहायक वसी अहमद,डा नूर अहमद खान और बहनोई शमशाद आलम शामिल है. तीनों भाई का घर खोदानगर स्थित तीन तल्ला मकान में है,जो अगल-अलग रहते है. पास में ही बहनोई का मकान है. सभी घर से बाहर गये थे.
सुबह में ताला टूटा देख घटना की जानकारी जामा मस्जिद के ईमाम कारी जलालुद्दीन ने परिजनों को दी. मोतिहारी स्थित आवास पहुंचे तो चीख-पुकार मच गयी. अधिवक्ता श्री खान ने बताया कि सभी घरों का ताला काट चोर घर में घुसे और गोदरेज को भी तोड़ नकद सहित करीब 20 लाख रूपये के समान ले गये.
चंपारण हबीब नर्सरी के पास स्थित संकीर्ण बस्ती में चारों घर में एक साथ चोरी को ले मोहल्लेवासी परेशान है कि चोरों की संख्या कितनी थी जो एक साथ चार घरों में घटना को अंजाम दिया. छतौनी पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच की है, लेकिन उपलब्धी भविष्य के गर्भ में है. छतौनी थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आशंका है कि चोर स्थानीय है, जिसे शीघ्र पकड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें