मोतिहारी : शहर के बेलिसराय स्थित अटल उद्यान एवं अंबिका नगर जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को पार्टी के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 95वीं जयंती मनायी गयी. मोतिहारी सांगठनिक जिला के जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने अटल उद्यान एवं पार्टी जिला कार्यालय में रक्सौल सांगठनिक जिला के जिलाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुई.
Advertisement
अटल के आदर्शों व सिद्धांतों को जीवन में उतारें
मोतिहारी : शहर के बेलिसराय स्थित अटल उद्यान एवं अंबिका नगर जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को पार्टी के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 95वीं जयंती मनायी गयी. मोतिहारी सांगठनिक जिला के जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने अटल उद्यान एवं पार्टी जिला कार्यालय में रक्सौल सांगठनिक जिला के जिलाध्यक्ष वरुण कुमार […]
वहीं मोतिहारी सांगठनिक जिला के जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. जिलाध्यक्ष, एमएलसी बब्लू गुप्ता सहित उपस्थित पार्टी नेताओं ने मौके पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
वहीं दीप-प्रज्जवलित के साथ अटल की रचित कविता पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते एमएलसी श्री गुप्ता ने कहा कि अटल जी के सामने राष्ट्र पहले था, फिर पार्टी और अंत में व्यक्ति था. अटल जी ने बड़े दिल से अपना राजनीतिक और सामाजिक जीवन व्यतीत की. अटल जी ने कहा है कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.
जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि अटल जी का जीवन एक संदेश है. किसी भी महापुरुष की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब उनका जीवन और उनकी शैली प्रचारित भी करें और उसे अपने जीवन में उतारें भी. उधर रक्सौल सांगठनिक जिला कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस की संज्ञा देते कहा कि अटल जी सदैव देश हित व जनहित में किये गये कार्यो के लिए हमेशा याद किये जायेंगे.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल जी द्वारा स्थापित आदर्शो और सिद्धांतों को अपने जीवन में सम्मलित कर उनके सपनों को पुरा करें. जिला उपाध्यक्ष वसंत मिश्र, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक,विवेकानद पाण्डेय एवं जिला मंत्री राजन मिश्रा के साथ अन्य लोगों ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.
जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद, पूर्व पार्षद भोला गुप्ता व अरूण शर्मा ने अटल जी रचनाओं में शामिल कविता की प्रस्तुती कर उनके व्यक्तित्व के सकारात्मक पक्ष को उद्घाटित किया. धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल सह उप मुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव ने किया. मौके पर अब्दुल कलाम, पंकज सिन्हा, रोहित शर्मा, मनोज कुमार, उत्तम राम, चंदन सिंह, विनोद तिवारी, मदन मोहन मिश्रा, मनोज चौहान, अमिताभ भार्गव सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.
इधर रक्सौल सांगठनिक जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ललन कुमार, जिला मंत्री गणेश यादव, जिला मंत्री अनील जोशी, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह, नंदकिशोर पंडित, संकर सर्राफ, दीनबंधु आर्य, भरत गुप्ता, भरत पंडित, सोनू पाठक, मुकेश पाठक, लालबाबू सिंह, पप्पु गुप्ता, सबिर आलम सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
सिकरहना : भाजपा सांगठनिक जिला ढाका के कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, ढाका नगर अध्यक्ष दिलीप सर्राफ, पप्पु पटेल, सुरेन्द्र साह, गौरीशंकर महतो, छोटेलाल शर्मा,संतोष गुप्ता, हरि चौधरी, दारोगा साह, वीरेन्द्र साह, महेश बैठा, देवा पासवान वगैरह मौजूद थे.
कल्याणपुर. प्रखंड के बांसघाट बजार पर पूरन छपरा मंडल भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जयंती समारोह की आघ्यक्षता रामेश्वर चौधुर ने की. कार्यक्रम में कल्याणपुर विधान सभा प्रभारी चुमन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी पर प्रकाश डाला. मौके पर श्याम कुमार सिंह,संजय दूबे,रधुनाथ सिंह,बुलेट सिंह,डा.निजामुदीन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement