28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनकनी ने बिगाड़ी लोगों की दिनचर्या

मोतिहारी : पांच दिनों से ठंड का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा. दिन में धूप निकलने के बाद भी तेज हवा व अधिक आद्रता के कारण कनकनी भरी ठंड का एहसास हुआ. अधिक ठंड के कारण पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों से लिपटे रहे. बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना […]

मोतिहारी : पांच दिनों से ठंड का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा. दिन में धूप निकलने के बाद भी तेज हवा व अधिक आद्रता के कारण कनकनी भरी ठंड का एहसास हुआ. अधिक ठंड के कारण पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों से लिपटे रहे. बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही बुजुर्ग व बूढ़े ठंड के कारण घरों में दुबके रहे.

दिन ढलने के साथ ही पारा लुढ़कता गया. शाम में घने कोहरे का परिचालन पर खासा असर रहा. अधिक कुहासा के कारण वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग गयी. एनएच सहित अन्य मार्ग पर वाहनों के परिचालन को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कनकनी भरी ठंड के कारण शाम ढलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे. ठंड के असर को लेकर बाजार में चहल-पहल कम रही. ठंड से राहत को लोग घरों में हिटर व आग जला उसके आसपास चिप्के रहे.
इधर अधिक ठंड को लेकर प्रशासन ने भी अलाव को लेकर पहल तेज कर दी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर नप प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में अलाव के लिए जगहों को चिह्नित करते हुए लकड़ी की व्यवस्था में जुट गया है. नप ईओ विमल कुमार ने बताया कि शहर के भीड़-भाड़ वाले जगहों पर शीघ्र अलाव की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए बस पड़ाव स्थल, रेलवे स्टेशन, कचहरी चौक, मीना बाजार, अस्पताल चौक, नगर थाना चौक, जानपुल चौक, चांदमारी गोलंबर, राजा बाजार आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
नगर भवन में अस्थायी रैन बसेरा चालू
ठंड को देखते हुए नप प्रशासन ने शहर के नगर भवन परिसर में शुक्रवार को अस्थायी रैन बसेरा शुरू किया है. सोने के लिए बेड व ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही रोशनी व अलाव की व्यवस्था की गयी है. नप कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि अस्थायी रैन बसेरा में रात्रि में आश्रय विहीन लोगों रह सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें