थानाध्यक्षों को मिला टास्क
Advertisement
बैंक खुलने और लंच के समय थानाध्यक्ष रहें मुस्तैद : डीएसपी
थानाध्यक्षों को मिला टास्क अरेराज : बैंक खुलने व लंच के समय खुद थानाध्यक्ष मुस्तैदी के साथ निगरानी करे. क्षेत्र के बैंक व पेट्रोल पंप पर विशेष नजर रखें. निगरानी में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए डीएसपी ज्योति […]
अरेराज : बैंक खुलने व लंच के समय खुद थानाध्यक्ष मुस्तैदी के साथ निगरानी करे. क्षेत्र के बैंक व पेट्रोल पंप पर विशेष नजर रखें. निगरानी में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए डीएसपी ज्योति प्रकाश ने कही. इस दौरान संगीन मामलों में गिरफ्तारी कम होने पर मलाही थानाध्यक्ष को फटकार लगायी.
उन्होंने 24 घंटे के अंदर पुलिस पदाधिकारियों के नाम सहित मोबाइल नंबर भेजने काे कहा है. ताकि रात्रि गश्ती में निकले पदाधिकारी के लोकेशन की जांच की जा सके. साथ ही मलाही, संग्रामपुर व ओपी थाना को आसपास के थानों के साथ टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया है. पैक्स चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107, 110 की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने काे कहा है.
उन्होंने कांडों के निबटारे में आयी कमी को अगले माह पूरा करें. सघन वाहन जांच, ठंड के मौसम में चोरी की घटना पर रोक लगाने को लेकर गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम सिंह, गोबिंदगंज सरफराज आलम, हरसिद्धि मनोज कुमार सिंह, संग्रामपुर महिंद्र कुमार, पहाड़पुर अनुज कुमार सहित उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement