17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ दर्जन चिकित्सक व कर्मी मिले गायब, काटी हाजिरी

सुबह आठ बजे है आउटडोर व रोस्टर का समय मोतिहारी : सदर अस्पताल की बेपटरी हो चुकी चिकित्सा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नये सिविल सर्जन के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी कवायद शुरू हो गयी है. इसी का नतीजा है कि गुरुवार को सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के निरीक्षण में करीब डेढ़ […]

सुबह आठ बजे है आउटडोर व रोस्टर का समय

मोतिहारी : सदर अस्पताल की बेपटरी हो चुकी चिकित्सा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नये सिविल सर्जन के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी कवायद शुरू हो गयी है. इसी का नतीजा है कि गुरुवार को सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के निरीक्षण में करीब डेढ़ दर्जन चिकित्सक व कर्मी गायब मिले.

एसडीओ ने अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों की हाजिरी काटते हुये तलब किया है. बता दे कि आउटडोर खुलने का समय सुबह आठ बजे है और आपात ड्यूटी में रोस्टर परिवर्तन का समय आठ बजे है. लेकिन 9.15 बजे तक चिकित्सक व कर्मी गायब थे. ओपीडी में एक भी चिकित्सक नहीं मिले. ऐसे में कर्मचारियों का क्या कहना.

सर्जिकल वार्ड निरीक्षण में एक मरीज चिकित्सक के एडवाइस के बावजूद बाहर से दवा खरीद उपयोग कर रहा था. इसको ले डीपीएम से सवाल किया और पूछा की सुरक्षा एजेंसी क्या कर रही थी. मरीज अस्पताल से बाहर कैसे निकला. खाने की क्वालिटी को देख नाराजगी जतायी. नाश्ता भी उतम किस्म का नहीं था.

अस्पताल परिसर में गंदगी व बेडशीट गंदा होने पर कई सवाल किये. बेडशीट धुलाई व बदलने के लिए प्रतिमाह 1.50 लाख, भोजन पर दो लाख व सफाई पर पांच लाख प्रतिमाह खर्च हो रहे हैं. ऐसे में घटिया कार्य विभागीय मिलीभगत को दर्शाता है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक विजयचंद्र झा, डीपीओ अमित अचल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें