21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिली 102 एकड़ जमीन

मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को 102.39 एकड़ भूमि मिल गयी है. बुधवार को इससे संबंधित दस्तावेज पर ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी व विश्वविद्यालय के ओएसडी-एडमिन डॉ पद्माकर मिश्रा ने हस्ताक्षर किया. जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ पवनेश कुमारने दी. बता दें कि कुछ माह पूर्व ही विवि को बनकट स्थित 32 एकड़ […]

मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को 102.39 एकड़ भूमि मिल गयी है. बुधवार को इससे संबंधित दस्तावेज पर ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी व विश्वविद्यालय के ओएसडी-एडमिन डॉ पद्माकर मिश्रा ने हस्ताक्षर किया. जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ पवनेश कुमारने दी.

बता दें कि कुछ माह पूर्व ही विवि को बनकट स्थित 32 एकड़ ज़मीन मिल चुकी है. इस तरह अब तक लगभग 134 एकड़ जमीन विवि को प्राप्त हो चुकी है. बनकट स्थित 32 एकड़ जमीन में निर्माण कार्य प्रगति पर है एवं जल्द ही वहां शैक्षणिक गतिविधियां आरंभ की जाएंगी. कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने जमीन मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ज़िला प्रशासन व संबंधित प्रशासनिक इकाईयों का आभार व्यक्त किया है. प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्थापना काल से ही इस ज़मीन की आवश्यकता थी. अब विश्वविद्यालय के भवन निर्माण एवं अन्य कार्य तेजी से पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा.
ओएसडी-एडमिन डॉ. पद्माकर मिश्रा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों को जमीन के अभाव में तमाम असुविधाएं हो रही थीं. जमीन मिल जाने से कुलपति महोदय के नेतृत्व में विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा. प्रसन्नता व्यक्त करनेवालों में जन सम्पर्क प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पवनेश कुमार सहित शिक्षकों व विद्यार्थी आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें